हरिद्वार, हर्षिता । नगर निगम की टीम ने नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के नेतृत्व में कनखल के राजघाट और कुम्हारगड़ा क्षेत्र में डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया। राजघाट के आवासीय क्षेत्र में पंद्रह घरों में डेंगू का लार्वा मिला। नगर आयुक्त ने डेंगू लार्वा मिलने पर भवन स्वामी का चालान काटा। आसपास साफ पानी जमा न होने देने की हिदायत भी दी है।

जिले में स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार डेंगू के मरीजों की संख्या सौ के पार पहुंच चुकी है। डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या देखते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों की बैठक कर डेंगू से बचाव के लिए प्रयासों में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। नगर निगम डेंगू की रोकथाम को लेकर अलर्ट मोड पर है। शुक्रवार को नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के नेतृत्व में निगम की टीम ने कनखल के राज और कुम्हारगड़ा क्षेत्र के आवासीय परिसर का निरीक्षण किया। ले आयुक्त ने बताया कि 15 घरों में डेंगू का लार्वा मिला। घर के मालिकों का चालान कर जुर्माना वसूला गया। नगर आयुक्त ने बताया कि चालान काटने का उददेश्य है कि अन्य लोग लापरवाही न करें ।

By DTI