हरिद्वार, हर्षिता।दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाइवे 58 पर दिल्ली की ओर जाने वाले लोग सोमवार को अपनी यात्रा को स्थगित रखें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। किसान आंदोलन के समर्थन और विश्व व्यापार संगठन के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा सोमवार को हाइवे पर ट्रैक्टरों के साथ प्रदर्शन करेगा। पूरे हाइवे पर ट्रैक्टरों की शृंखला दिल्ली की तरफ मुंह कर खड़ी की जाएंगी। उत्तराखंड के भूरा खेड़ी चेकपोस्ट से लेकर यूपी- दिल्ली बॉर्डर गाजीपुर तक किसान अपने ट्रैक्टरों को लेकर हाइवे पर खड़े रहेंगे।

इस दौरान दो दर्जन से ज्यादा स्थानों पर विश्व व्यापार संगठन का पुतला दहन किया जाएगा। भाकियू ने प्रदर्शन को शांतिपूर्वक करने की बात कहते हुए हाइवे पर किसी तरह की आवाजाही को बाधित नहीं करने की बात कही है। हालांकि अति उत्साह के चलते किसान एक तरफ के हाइवे को बाधित कर सकते हैं। इस तरह की सूचनाएं भी मिल रही हैं।

चार घंटे हाइवे पर रहेंगे किसान

भारतीय किसान यूनियन युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने बताया कि दिल्ली-हरिद्वार हाइवे चार घंटे तक किसानों के हवाले रहेगा। दिल्ली की तरफ जाने वाली लाइन पर सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक किसान अपने ट्रैक्टरों की शृंखला बनाकर खड़े रहेंगे। उत्तराखंड के भूराखेड़ी चेकपोस्ट से ट्रैक्टरों की लाइन की शुरुआत होगी जो यूपी-दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर तक मिलेगी। जिलाध्यक्षों के साथ ब्लॉक अध्यक्षों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। सभी ब्लॉक अध्यक्ष अपने क्षेत्र से निकल रहे हाइवे पर ट्रैक्टरों की लाइन लगाएंगे।

ये रहेंगे मुख्य प्वाइंट

उत्तराखंड का भूराहेड़ी चेकपोस्ट, पुरकाजी, सदर, मोरना, शाहपुर, मोरना, खतौली, सकौती, दौराला, जिटौली, कैलाशी अस्पताल, डूंगरावली, परतापुर, मोहिउद्दीनपुर, मोदीनगर, मुरादनगर, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजिपुर।

कैलाशी अस्पताल के पास मुख्य कार्यक्रम

भाकियू मेरठ जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि मेरठ में सात प्वाइंट बनाए हैं। इसमें कैलाशी अस्पताल कंकरखेड़ा के पास मुख्य कार्यक्रम रहेगा। पूरे नेशनल हाइवे पर किसान अपने ट्रैक्टर लेकर शृंखला बनाकर खड़े रहेंगे। सातों प्वाइंट पर विश्व व्यापार संगठन का पुतला दहन किया जाएगा।

By DTI