देहरादून:हर्षिता। 45 किग्रा महिला वेटलिफ्टिंग इवेंट में केरल की सुफना जैस्मीन पीएस ने गोल्ड हासिल किया. रजत पदक महाराष्ट्र की दीपाली दत्तात्रेय गुरसाले व कांस्य पदक मध्य प्रदेश की रानी नायक ने जीता है.

सुफना ने गोल्ड मेडल के लिए कटा दिए बाल: बता दें कि, सोना जीतने वाली 22 वर्षीय सुफना जैस्मीन केरल के इरिन्जालाकुडा में क्राइस्ट कॉलेज में ग्रेजुएशन लास्ट इयर की छात्रा हैं. इस इवेंट को जीतने के लिए सुफना ने कड़ी मेहनत की है. यहां तक कि उन्होंने अपना गेटअप तक बदल लिया. इस 45 किलोग्राम वर्ग इवेंट में भाग लेने के लिए सुफना ने अपने लंबे बाल काट दिए. इस कैटेगरी में फिट होने के लिए उन्होंने ऐसा किया है. साई त्रिशूर (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के स्पोर्ट्स ऑफिशियल्स ने सुफना की ये पूरी कहानी मीडिया को बताई।

दरअसल, इस इवेंट से पहले सुबह वजन नापने के दौरान सुफना को पता चला था कि उनका वेट 150 ग्राम अधिक आ रहा है. वजन को सही कैटेगरी में लाने के लिए सुफना ने बालों को काफी छोटा कर लिया. सुफना का कहना है कि, उनका लक्ष्य कड़ी मेहनत के जरिए भारत के लिए पदक जीतना है और वो इसके लिए अपना प्रशिक्षण जारी रखेंगी.

By DTI