हरिद्वार, 19 अप्रैल 2025: महाकुंभ 2025 की भव्यता और सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही और ट्रैफिक मैनेजमेंट को सुदृढ़ बनाने के लिए जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने आज खुद सड़क मार्गों और निर्माण स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया।
डीएम ने सिडकुल से शिवालिक नगर होते हुए बैरियर नंबर 06 तक सड़क चौड़ीकरण कार्य की प्रगति का जायज़ा लिया। इसके अलावा रानीपुर झाल व पुरानी गंगनहर पर बन रहे दो नए पुलों, और पतंजलि-सहदेवपुर-सुभाषगढ़-फेरूपुर मार्ग को सिंगल से डेढ़ लेन में परिवर्तित करने के कार्यों का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी के मुख्य निर्देश:
सभी निर्माण कार्य तय समय-सीमा में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं
यातायात में किसी प्रकार की रुकावट न आए – समन्वय बनाकर किया जाए प्रबंधन
ब्लैक स्पॉट्स और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पूर्व नियोजन के तहत कार्य हों
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कुंभ मेले की गरिमा और श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी:
डीवी सिंह – अधीक्षण अभियंता
अजयवीर सिंह – उप जिलाधिकारी
दीपक कुमार – अधिशासी अभियंता, लो.नि.वि.
कीर्ति वर्धन सिंह नेगी – अभियंता, निर्माण विभाग
हरिद्वार प्रशासन के इस त्वरित और योजनाबद्ध प्रयासों से यह साफ है कि कुंभ 2025 न केवल धार्मिक दृष्टि से महान, बल्कि प्रबंधन के लिहाज़ से भी ऐतिहासिक बनने जा रहा है।