मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंशा के अनुरूप रजत जयंती सप्ताह में जनपद हरिद्वार में चल रहे विविध कार्यक्रमों ने स्वच्छता, संस्कृति और युवा सशक्तिकरण को नई दिशा दी।

हरिद्वार, 05 नवम्बर 2025।, हर्षिता।उत्तराखंड राज्य गठन के 25 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में पूरे प्रदेश में रजत जयंती उत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद हरिद्वार में जिला अधिकारी मयूर दीक्षित के कुशल नेतृत्व में स्वच्छता सप्ताह अभियान और युवा महोत्सव जैसे प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

स्वच्छता सप्ताह अभियान बना जन-आंदोलन

मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में जनपद के सभी नगर निकायों और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता सप्ताह अभियान जोरों पर चल रहा है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि अभियान का उद्देश्य जनपद में स्वच्छता के स्तर को सुदृढ़ करना, कचरा प्रबंधन को मजबूत बनाना और नागरिकों में सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
उन्होंने कहा कि “स्वच्छ और सुंदर जनपद हरिद्वार” का संदेश हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए अभियान को जन-आंदोलन के रूप में चलाया जा रहा है।

अभियान के तहत नगर निगम हरिद्वार, रुड़की, शिवालिक नगर, मंगलौर, लक्सर सहित सभी नगर पालिकाओं और पंचायतों में सड़कों, गलियों, सार्वजनिक स्थलों और मंदिर परिसरों की विशेष सफाई की जा रही है।
डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, प्लास्टिक मुक्त शहर, एवं सेग्रीगेशन अवेयरनेस को लेकर विशेष जोर दिया गया है।
जिलाधिकारी स्वयं प्रतिदिन अभियान की प्रगति की निगरानी कर रहे हैं। सभी निकायों से स्वच्छता कार्यों की जियो-टैग फोटो रिपोर्ट भी साझा की जा रही हैं।

युवा महोत्सव में गूंजे देशभक्ति और संस्कृति के स्वर

रजत जयंती सप्ताह के तहत आयोजित जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के सभागार में दीप प्रज्वलित कर किया।
उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “अपने सुनहरे भविष्य के लिए युवाओं को स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित कर समर्पण भाव से कार्य करना चाहिए। नशे से दूर रहकर ही सशक्त उत्तराखंड का निर्माण संभव है।”

सांसद रावत ने उपस्थित युवाओं को “नशा मुक्त उत्तराखंड” का संकल्प भी दिलाया।
कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों से आए युवा कलाकारों ने लोक-संस्कृति पर आधारित शानदार प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों की वाहवाही लूटी।
उन्होंने राज्य एवं केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉलों, विज्ञान प्रदर्शनी और स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए पहाड़ी उत्पादों के स्टालों का भी निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी का आह्वान – “स्वच्छता और जनभागीदारी ही असली उत्सव”

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने नागरिकों से अपील की कि रजत जयंती सप्ताह को “स्वच्छता एवं जनभागीदारी” का प्रतीक बनाने में हर व्यक्ति अपनी भूमिका निभाए।
उन्होंने कहा कि “हर घर, हर गली और हर मोहल्ला स्वच्छ होगा तभी हमारा जनपद सच्चे अर्थों में देवभूमि कहलाएगा।”

इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री विमल कुमार, जिला महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष लव शर्मा, विकास अधिकारी वेद प्रकाश, युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद पांडे सहित अनेक जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, युवक एवं महिला मंगल दलों के सदस्य तथा विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।

By DTI