हरिद्वार, हर्षिता।अगर कोई अपनी जमीन से पेड़ काट ले तो मुकदमा दर्ज सरकार चाहे तो जितने मर्जी पेड़ काट ले । अब हरिद्वार में पॉड टैक्सी की आड़ में 20 किलोमीटर के मार्ग में 240 से अधिक पेड़ काट दिए जाएंगे ।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार हरिद्वार में सरकार द्वारा विशेष योजना के तहित सिटी अस्पताल से देशरक्षक के बीच मे 104 पेड़ो को काटा जाएगा । पहले ही शहर में गाड़िया के पॉल्युशन से लोगो को सास लेने में गुटन महसूस होती है रही सही कसर पेड़ काटकर पूरी कर दी जाएगी।
पॉड टेक्सी के रूट में 4 कॉरिडोर बनाए जाने है । पहले कॉरिडोर में सीतापुर से भारत माता मंदिर, दूसरे कॉरिडोर सिटी अस्पताल से दक्ष मंदिर, तीसरे कॉरिडोर में वाल्मीकि चौक से ललतारौ पुल और कॉरिडोर गणेशपुरम से डीएवी स्कूल के बीच होना है। इसके लिए एलिवेटेड स्टील ट्रैक बनाया जाना प्रस्तावित है। तीन साल में काम पूरा करने की योजना है।
चारों कॉरिडोर में 21 स्टेशन बनने है। पहले कॉरिडोर कॉरिडोर में सबसे अधिक 14 स्टेशन होंगे। सीतापुर, ज्वालापुर, आर्यनगर, रामनगर, सिटी अस्पताल, ऋषिकुल, हरिद्वार स्टेशन, वाल्मीकि चौक, मनसा देवी रोपवे, हरकी पैड़ी, खड़खड़ी, मोतीचूर, शांतिकुंज, भारत माता मंदिर, कनखल चौक, कनखल, गणेशपुरम, दक्ष मंदिर, ललतारौ ब्रिज, जगजीतपुर, डीएवी स्कूल पर स्टेशन बनने प्रस्तावित हैं।