जयपुर, दिव्य टाइम इंडिया। में ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक गोपाल सिंह (23) टिहरी गढ़वाल (उत्तराखंड) से नौकरी की तलाश में जयपुर आया था। जैसे ही गोपाल जयपुर में उतरा ट्रक की चपेट में आ गया। घटना 7 अगस्त की है। दो दिन बाद परिवार जयपुर पहुंचा। इसके बाद शव परिजनों को सौंप गया। करणी विहार थाना पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मृतक के परिजनों ने बताया- गोपाल सिंह उत्तराखंड से 6 अगस्त को ही नौकरी की तलाश में जयपुर के लिए निकला
था। 7 अगस्त की सुबह गोपाल बस से करणी विहार थाने के पास उतरा। यहां 10 फीट भी आगे नहीं गया। उसे ट्रक ने कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। करणी विहार थाना पुलिस ने बताया- परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिवार के लोगों ने बताया- रोजगार के लिए में गांव छोड़ा सैंकड़ों किलोमीटर दूर काम तलाशने के लिए गोपाल आया था। यहां मौत पहले से ही उसका इंतजार कर रही थी। जयपुर में उतरने के कुछ मिनटों में ही गोपाल को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। गांव में रोजगार नहीं होने के कारण गोपाल सिंह जयपुर में किसी के पास काम करने के लिए आ रहा था। इससे पहले रिश्तेदार और गांव के लोग उससे मिलने आए।
बेकाबू ट्रक ने गोपाल को रौंद दिया
जयपुर में बस से उतरने के बाद उसने करणी विहार इलाके में जाने के लिए एक और बस ली। करणी विहार इलाके में दो सौ फीट बाईपास की ओर बस से उतरने के बाद दो सौ फीट बाईपास ही वह कुछ दूरी पर ही चला था कि इस दौरान एक बेकाबू ट्रक ने गोपाल को रौंद दिया। मौके पर की उसकी जान चली गई।
था। 7 अगस्त की सुबह गोपाल बस से करणी विहार थाने के पास उतरा। यहां 10 फीट भी आगे नहीं गया। उसे ट्रक ने कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। करणी विहार थाना पुलिस ने बताया- परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिवार के लोगों ने बताया- रोजगार के लिए में गांव छोड़ा सैंकड़ों किलोमीटर दूर काम तलाशने के लिए गोपाल आया था। यहां मौत पहले से ही उसका इंतजार कर रही थी। जयपुर में उतरने के कुछ मिनटों में ही गोपाल को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। गांव में रोजगार नहीं होने के कारण गोपाल सिंह जयपुर में किसी के पास काम करने के लिए आ रहा था। इससे पहले रिश्तेदार और गांव के लोग उससे मिलने आए।
बेकाबू ट्रक ने गोपाल को रौंद दिया
जयपुर में बस से उतरने के बाद उसने करणी विहार इलाके में जाने के लिए एक और बस ली। करणी विहार इलाके में दो सौ फीट बाईपास की ओर बस से उतरने के बाद दो सौ फीट बाईपास ही वह कुछ दूरी पर ही चला था कि इस दौरान एक बेकाबू ट्रक ने गोपाल को रौंद दिया। मौके पर की उसकी जान चली गई।
पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने गोपाल सिंह के पास मिले दस्तावेज और अन्य जानकारी से उसके परिवार के लोगों
पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने गोपाल सिंह के पास मिले दस्तावेज और अन्य जानकारी से उसके परिवार के लोगों से संपर्क किया। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस 200 फीट पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई हैं।