देहरादून,डीटी आई न्यूज़। कौशिक होम्यो क्लिनिक द्वारा
सेवा के क्रम मे बढ़ते हुए की निशुल्क हेल्पलाइन सेवा जो पिछले वर्ष 25 मई 2020 कोरोना काल से चल रही थी जो फिर से 20 मार्च 2021 से लोगो को फोन के माध्यम से डॉ शैलेन्द्र कौशिक एवं डॉ प्रिया पांडेय कौशिक द्वारा निशुल्क परामर्श दिया जा रहा है, और कुछ जरुरतमंदो को दवा भी उपलब्ध कराई जा रही है सभी का मान रखते हुए नाम और पहचान गोवनिये रहेगी!

आज दिनाक 16 मई 2021 तक 480 लोगो को इस सेवा का लाभ दिया, इसी क्रम मे बड़ते हुए कौशिक होम्यो क्लिनिक द्वारा पिछले लौकडाउन से अब तक 2 लाख से भी ज्यादा इम्यूनिटी बूस्टर दवा लगभग 42 सामाजिक संघटन,पत्रकार बंधुओ,पुलिस महकमे,विधुत विभाग इतियादि लोगो को निशुल्क वितरित कर चुके है सेवा क्रम जारी है,
हेल्पलाइन नम्बर 7500133866,7895594555,
डॉ. शैलेन्द्र कौशिक
डॉ.प्रिया पांडेय कौशिक
कौशिक होम्यो क्लिनिक रायपुर रोड

By DTI