देहरादून, हर्षिता। लव मैरिज के बाद एक युवक ने ऐसा काम कर दिया कि उसकी बीवी को भी यकीन नहीं आ रहा है। मामले का खुलासा होने पर पुलिस भी हैरान रह गई। लव मैरिज के बाद घर छूटने के बाद युवक की नौकरी भी चली गई। दिनोंदिन कर्ज में अपने आप को डूबता देख युवक ने क्राइम करने का मन बना लिया था। रिटायर्ड अफसर के बेटे को पुलिस ने चेन लूट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

देहरादून के बालावाला में सिटी बस से उतरकर पैदल घर जा रही बुजुर्ग की चेन लूटने के आरोपी युवक को रायपुर पुलिस ने गुरुवार शाम गिरफ्तार कर लिया। आरोपी आईटीबीपी के रिटायर असिस्टेंट कमांडेंट का बेटा है। पुलिस के अनुसार, प्रेम विवाह के बाद आरोपी ने खर्च उठाने के लिए चेन लूट को अंजाम दिया।

एसओ रायपुर कुंदन राम ने बताया कि 25 मई को बालावाला में बुजुर्ग महिला कुसुमलता देवी निवासी सुमननगर कॉलोनी आनंदनगर की चेन लूटी गई थी। वे बाजार से लौटकर सिटी बस से उतरकर पैदल घर जा रही थीं। तभी आरोपी उनकी चेन लूटकर फरार हो गया।जिस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

By DTI