हरिद्वार,डीटी आई न्यूज़।हानगर अध्यक्ष प्रेम शर्मा ने कहा उत्तराखंड राज्य मे कोरोना काल मे कुछ लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पढ़ा हरिद्वार के व्यापारीयो को अपने रोजगार से कुछ समय पूर्व यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने पतंजलि के बहार स्वामी रामदेव का प्रदर्शन किया उन सभी पर भाजपा सरकार के इशारे पर मुकदमा दर्ज करवाया गया साथ ही व्यापारी भाइयो ने अपने रोजगार खोले जाने की सरकार से मांग करी कोरोना एक्ट मे सभी व्यापारी भाइयो पर मुकदमा दर्ज करवाया गया।

संजय कुमार ने कहा कल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार खड़खड़ी छेत्र मे रोड का उद्धघाटन करने गए जहाँ पर उनकी पार्टी के समर्थक बिना मास्क बिना दो गज की दुरी के कोरोना फैलाने मे अपनी अहम भूमिका निभा रहे थे । यहां तक की मदन कौशिक एक पार्टी के जुमेदार पद पर होते हुए अपने कार्यकर्ताओ के साथ सेल्फी ले रहे थे प्रदेश सचिव सुहेल आलम ने कहा एक देश मे दो विधान दो संविधान दो क़ानून नहीं चल सकते हमारी राज्य सरकार से मांग है ।

जिस कोरोना एक्ट मे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ एवं व्यापारीयो भाइयो पर मुकदमा दर्ज किया गया शासन प्रसासन उसी एक्ट मे कोरोना काल मे भीड़ आकृतित करने पर पूर्व मंत्री मदन कौशिक पर मुकदमा दर्ज हो जल्दी ही इस मामले मे हरिद्वार एसएसपी से जल्द मुलाक़ात होंगी ।

By DTI