देहरादून 15 दिसंबर बांग्लादेश विजय दिवस की पूर्व संध्या पर भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा देहरादून शाखा द्वारा सैनिक सम्मान समारोह एवम् कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया… कार्यक्रम में शाखा के सदस्य जसवीर सिंह हलधर जी की पुस्तक राम कथानक का लोकार्पण हुआ एवं अपने पूज्य पिता जी की स्मृति में उन्होंने एक कवि का सम्मान किया वही … डॉ शैलेन्द्र कौशिक जी एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ प्रिया कौशिक ने अपने पिता जी डॉ जितेंद्र कौशिक के दादा होम्योपैथ शिरोमणि डॉ हरस्वरूप शर्मा चवन्नी वाले बाबा जी की स्मृति में भी इस वर्ष एक कवि का सम्मान प्रारम्भ किया जिसमें उन्होंने देश के सुप्रसिद्ध कवि सम्भल से डॉ सौरभ कांत शर्मा जी को यह पुरस्कार दिया कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रकवि श्री श्रीकांत श्री जी ने किया .
कार्यक्रम में आमंत्रित कवि मुरादाबाद से राहुल शर्मा,सम्भल से डॉ सौरभ कांत शर्मा,अयोध्या से अभय निर्भीक, गाजियाबाद से कुशल कौशलेंद्र, मेरठ से श्रीमती महिमा श्री , बुलंदशहर से जसवीर सिंह हलदर ,रहे कार्यक्रम संयोजक डॉ शैलेन्द्र कौशिक रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ बुद्धिनाथ मिश्र जी विशिष्ट अतिथि श्री अशिम शुक्ल विशिष्ट अतिथि श्री के डी शर्मा जी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुधारनी पांडे जी ने की कार्यक्रम में निवर्तमान मेयर श्री सुनील उनियाल गामा,विशाल गुप्ता,आदित्य चौहान, पुरुषोत्तम भट्ट,संजय श्रीवास्तव,संजय गुप्ता , रमा गोयल,मधु सचिन जैन,सचिन जैन,अनामिका जिंदल,डॉ प्रतिमा ,विनीत नागपाल,गोविंद वादवा, डॉ प्रिया पांडे,श्रीमती राजगीता शर्मा ,राकेश शर्मा ,गोपाल जी,दीपमाला श्रीवास्तव,आचार्य शशिकांत दुबे जी,सहित शहर के सभी सामाजिक कार्यकर्ता और प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम देहरादून के कलिस्टा स्कॉयर होटल में संपन्न हुआ