भगवानपुर ,हर्षिता,एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

ग्रामीणों ने भी समाज को नशा मुक्त बनाने हेतु शपथ ली, पुलिस द्वारा आयोजित चौपाल को की सराहना की

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्र्ग्स फ्री अभियान को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

दिनांक 21.12.2024 को थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फतेहपुर झिड़ियांन में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।

चौपाल में ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों और साइबर अपराध के खतरों के बारे में जागरूक किया गया। पुलिस ने ग्रामीणों को स्पष्ट रूप से बताया कि नशे के व्यापार में शामिल व्यक्तियों या उनकी मदद करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हें नशा छोड़ने और समाज की मुख्य धारा में वापस लाने के लिए कदम उठाने पर जोर दिया गया।

साथ ही, ग्रामीणों को नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस पहल में ग्रामीणों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। यह चौपाल कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने और नशा मुक्त समाज की दिशा में एक प्रभावी प्रयास साबित हुआ।

By DTI