देहरादून, दिव्या टाइम्स इंडिया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट 2025 संसद में पेश किया। इस बजट में सीतारमण ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मध्यमवर्ग की मुराद पूरी कर दी।

देहरादून की रहने वाली सोनिया, एक मध्‍यमवर्गीय परिवार की महिला हैं, जिनका सपना अपना बिजनेस शुरू करना है, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती पैसों की है। न उनके पास पैसे हैं, न कोई मददगार और न कोई राह दिखाने वाला। बजट 2025 की तारीफ होने पर सोनिया निर्मला सीतारमण से पूछती हैं- मैडम, क्‍या बजट में मेरे सपने के लिए भी कुछ है, कोई ऐसी योजना है क्या, जिसकी मदद से मैं अपना बिजनेस शुरू कर सकूं और परिवार की पहली बिजनेस वुमन बन जाऊं?आइए जानते हैं कि सोनिया के सवाल का जवाब क्या है, बजट में उसके सपने को साकार करने के लिए क्या है…

योजना नंबर-1:

नई उद्यमिता योजना; महिलाओं को 2 करोड़ तक लोन

सरकार पांच लाख महिलाओं और एससी-एसटी उद्यमियों को 2 करोड़ तक का कर्ज देगी। इसके साथ ही सरकार मेंटरशिप और ट्रेनिंग भी दिलाएगी। सोनिया इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकती हैं। हालांकि, यह योजना 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी।

इसके अलावा, केंद्र सरकार की महिलाओं को आगे बढ़ाने और सशक्‍त बनाने के लिए पहले से कुछ योजनाएं चल रही हैं, जिनमें भी फंड अलॉट किया गया है। सोनिया अपना बिजनेस शुरू करने के लिए इन योजनाओं का भी लाभ उठा सकती हैं… 

योजना नंबर- 2

मुद्रा योजना से मिलेगा बिना गारंटी लोन

सोनिया, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत बिना किसी गारंटी के 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकती हैं।  खास बात यह है कि यह लोन तीन कैटेगरी- शिशु, किशोर और तरुण में बांटा गया है।  

कैटेगरी मतलब ?

  • शिशु लोन: इस कैटेगरी में अप्‍लाई करने पर सोनिया को 50,000 रुपये तक का लोन मिलेगा।
  • किशोर लोन: इस कैटेगरी में अप्‍लाई करने पर  50,001 से 5 लाख रुपये तक का अमाउंट मिलेगा।
  • तरुण लोन: इस कैटेगरी में आवदेन करने पर 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का लोन मिल जाएगा।

सोनिया अपनी जरूरत के मुताबिक, इनमें से किसी भी कैटेगरी का लोन ले सकती हैं।

मुद्रा योजना के लिए पात्रता क्‍या है?

  • नए अथवा मौजूदा छौटे उद्यमी: वे जो बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या मौजूदा व्यवसाय को बढ़ाना चाहते हैं।
  • दुकानदार, व्‍यापारी, कारीगर, किसान और फ्रीलांसर जैसे स्‍वरोजगार करने वाले लोग।
  • जो न कॉपरेट में आते हैं और न कृषि में जैसे- ऑटो रिक्शा चालक, ब्यूटी पार्लर, दर्जी और हस्तशिल्पी।
  • सहकारी समितियाँ, साझेदारी फर्म, स्वयं सहायता समूह (SHG), महिला उद्यमी समूह जैसी संस्‍थाएं।

क्‍या सोनिया को कुछ डॉक्युमेंट भी देने होंगे?

हां, मुद्रा योजना के तहत लोन लेने के लिए सुप्रिया को ये दस्‍तावेज देने होंगे…

  • पहचान पत्र – आधार कार्ड, पैन कार्ड/वोटर आईडी / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट
  • निवास प्रमाण –  बिजली बिल/राशन कार्ड/टेलीफोन बिल
  • बिजनेस प्लान –  बताना होगा कि आप लोन का उपयोग कैसे करेंगे
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बिजनेस रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र (यदि उपलब्ध हो)
  • GST रजिस्ट्रेशन (यदि आवश्यक हो)

फिर क्‍या करना होगा?

फिर ऑनलाइन या ऑफलाइन लोन के लिए आवेदन करना होगा।

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • अपने पास की किसी भी बैंक में जाएं।
  • बैंक में आवेदन और सारे दस्‍तावेज जमा करा दें।
  • बैंक आपके आवेदन और दस्तावेजों की जांच करेगा।

ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं?

इसी तरह मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित बैंक की वेबसाइट पर भी ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन होने के बाद जांच होती है। जांच के बाद अगर आपका एप्‍लीकेशन मंजूर हो जाता है तो धनराशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। या फिर मुद्रा कार्ड दिया जाएगा।  यह डेबिट कार्ड की तरह काम करता है, जिससे आप जरूरत के हिसाब से पैसे निकाल सकते हैं। फिर आपको 3 से 5 साल की अवधि में लोन चुकाना होगा।

समस्‍या होने पर कहां शिकायत करें?

  • -बैंक की शाखा, मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट: www.mudra.org.in में कॉन्टैक्ट अस या help@mudra.org.in पर मेल करें।
  •  टोल-फ्री हेल्पलाइन- 14448 (वर्किंग डे में सुबह 9:30 से शाम 5:15 बजे तक) पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
  • -वित्‍त मंत्रालय के टेलीफोन: 011-23748757 / 011-23748758 पर भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

By DTI