डोईवाला हर्षिता किसान नेता राकेश टिकैत बृहस्पतिवार को डोईवाला पहुंचे. जहां वह एक शादी समारोह में शामिल हुये. इसके बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने पूर्व ग्राम प्रधान व वयोवृद्ध किसान कुवंर सिंह मनवाल से भी मुलाकात की. साथ ही उन्होंने किसानों की समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की.

इसके अलावा खानपुर विधायक उमेश कुमार व पूर्व विधायक कुवंर प्रणव चैंपियन विवाद पर भी राकेश टिकैत ने बयान दिया. राकेश टिकैत ने कहा सर्व समाज की बैठक में किसी भी जाति पर पंचायत न करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा विवाद को खत्म करने की बात की गयी है. उन्होंने कहा दोनों नेताओं के विवाद को खत्म करने के लिए सर्व समाज की बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें दोनों तरफ के लोग शामिल थे. उन्होंने कहा वह कोई भी जातिगत पंचायत नहीं करेंगे. उस बात को सभी ने मान लिया था. उनका कहना है कि यह विवाद अब खत्म हो जाना चाहिए.

By DTI