हरिद्वार, हर्षिता।खनन माफियाओं में मचा हड़कंप, ट्रेक्टर ट्रॉली छोड़ भागे चालक
अवैध खनन में एक लोडर सीज व एक डम्फर 02 ट्रैक्ट्रर ट्राली खनन से भरे लावारिस में दाखिल
एसएसपी हरिद्वार द्वारा अवैध खनन/ओवरलोड वाहनो के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर सभी थाना प्रभारियों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही हेतु थानास्तर पर अलग-अलग टीमें गठित कर शनिदेव स्टोन क्रेशर बन्जारेवाला के पास दबिश दी गयी तो शनिदेव स्टोन क्रेशर के पीछे करीब 200 मीटर दूरी पर खेत के पास HM मोडल CLG848H उपरोक्त द्वारा रात्रि नावक्त अवैध खनन कर ट्रैक्टरो व डम्पर में भरा जा रहा था पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख ट्रैक्टर व डम्पर चालक अपने वाहन को छोडकर मौके से फरार हो गये।
अवैध खनन में एक लोडर HM को सीज कर एक डम्फर व 02 ट्रैक्टर ट्राली खनन से भरे लावारिस में दाखिल किया गया।
अवैध खनन की रिपोर्ट अलग से प्रेषित की जा रही है ।
विवरण सीज/लावारिस वाहन
1-HM मोडल CLG848H PI न0 LGI848HZVRNC40437 (सीज एम वी एक्ट, अवैध खनन)
2- ट्रैक्टर महिन्द्रा 575 रंग लाल चैसिस न0 EBWOL7989 मय ट्राली जिसमें अवैध खनन सामग्री भरी है (लावारिस)
3- ट्रैक्टर इण्डो फार्म इंजन न0 C328616986PR चैसिस न0 APR55NV2WDO2899CM मय ट्राली (लावारिस)
4- एक डम्पर 14 टायरा रजि0 न0 UK07CB9767 (लावारिस)