देहरादून। हर्षिता राजधानी देहरादून में बच्चों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने ऐतिहासिक और निर्णायक कदम उठाया है। वर्षों से जर्जर हालत में पड़े 76 निष्प्रोज्य स्कूल भवनों को एक साथ ध्वस्त किए जाने की कार्रवाई शुरू की जा रही है। प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा है कि नौनिहालों की जान के साथ किसी भी प्रकार का जोखिम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
🔍 जिलाधिकारी की सख्ती, 10 दिन में सामने आई पूरी रिपोर्ट
जिलाधिकारी की सख्ती के बाद महज 10 दिनों के भीतर जिले के 100 विद्यालयों की जर्जर भवनों संबंधी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई। इससे पहले रिपोर्ट देने में हो रही देरी पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया था, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने पूरी सूची जिला प्रशासन को सौंपी।
🏫 79 स्कूल भवन पूरी तरह निष्प्रोज्य
रिपोर्ट के अनुसार—
79 विद्यालय भवन पूर्णतः निष्प्रोज्य पाए गए
इनमें 13 माध्यमिक
और 66 प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं
इनमें से
63 विद्यालयों में वैकल्पिक शिक्षण व्यवस्था पहले ही सुनिश्चित कर दी गई है
शेष 16 विद्यालयों में जल्द वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश जारी किए गए हैं

By DTI