देहरादून/धनौल्टी,हर्षिता।: उत्तराखंड के सभी जनपदों के दौरे पर निकले उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के बैनर तले संयुक्त मोर्चा के सदस्य अपने पहले चरण में उत्तरकाशी पहुंचे. इसके बाद टिहरी के सीमान्त क्षेत्र से सटे कण्डीसौड़ बाजार के लोगों ने मोर्चे सदस्यों जोरदार स्वागत किया. इसी बीच उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल के इस्तीफे की खबर आते ही लोगों ने मोर्चा के सदस्यों के साथ होली खेल खुशियां मनाई. सभी ने भारत माता की जय उत्तराखंड जिन्दाबाद के नारे लगाये. मंत्री के इस्तीफे पर खुशी जताई.

इस मौके पर मंत्री के इस्तीफे के सवाल पर बेरोजगार संघ के बाबी पंवार ने कहा प्रेमचंद अग्रवाल ने जिस तरीके से विधानसभा जैसे पवित्र स्थल पर पहाड़ के स्वाभिमान को ललकारा गया था उससे उत्तराखंड की जनता काफी आहत हुई. नैतिकता के आधार पर उस व्यक्ति को उसी दिन इस्तीफा देना चाहिए देना चाहिए था. अब इस्तीफे में देरे क्यों हुई कैसे हुई ये सवाल हम सबके दिल में अभी भी है .

इस मौके पर नगर निगम ऋषिकेश में निर्दलीय प्रत्याशी रह चुके दिनेश चन्द्र मास्टर जी ने मंत्री भी बयान दिया. उन्होंने कहा प्रेमचंद अग्रवाल ने जो कृत्य किये गये, नगर निगम के चुनाव में जो हथकंडे अपनाये, उसके कारण उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. उन्होंने बताया आज सुबह काशी विश्वनाथ मन्दिर उत्तरकाशी में नन्दी बैल के कान में मास्टर स्ट्रोक के रूप में उन्होंने मन्नत मांगी थी, जो आज पूरी हो गई है. त्रिभुवन चौहान ने कहा प्रेमचंद अग्रवाल को इस्तीफा बहुत पहले देना चाहिए था. उन्होंने कहा क्या वे अब विधायकी से भी इस्तीफा देंगे क्योंकि इस व्यक्ति को अब सदन के अन्दर नहीं जाना चाहिए. उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चे का पर्वतीय जिलों की गोष्ठियों का काशी विश्वनाथ की धरती उत्तरकाशी में पहला दिन था.

By DTI