हरिद्वार,हर्षिता।जगल में आड में छिपकर जगली जानवरो का करते थे शिकार

मौके से अभियुक्तगण के कब्जे से 220 किग्रा0 नील गांय का मांस व मास काटने के उपकरण को वाहन संख्या UK17TA 0507 स्वीट डिजायर में परिवहन करते पकड़ा

         SSP हरिद्वार द्वारा जनपद में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों/ संदिग्ध व्यक्तियों/ असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाए जाने हेतु पुलिस को प्रत्येक क्षेत्र में एक्टीव किया गया जिसके परिणाम स्वरुप लक्सर पुलिस द्वारा दिनांक 17.04.2025 को चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK17TA 0507 स्वीट डिजायर में सवार 04 व्यक्तियों को 220 किग्रा0 नील गांय का मांस व मास काटने के उपकरण के गिरफ्तार किया गया । 

     अभियुक्तगणों के विरुद्व कोतवाली लक्सर पर वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । 

पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 431/25
धारा 9/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम

बरामदगी
1-220 किलो नील गाय का मांस
2-मास काटने के उपकरण
3- वाहन संख्या UK17TA 0507 स्वीट डिजायर

मौके से गिरफ्तार अभियुक्तगण

1-आजम अली पुत्र इसरार अली नि0 बडा बगड सुल्तानपुर ps लक्सर हरिद्वार
2-इरशाद पुत्र अशरफ अली नि0 ढाब मौहल्ला सुल्तानपुर ps लक्सर हरिद्वार
3-फैसल पुत्र इकबाल नि0 बडा बगड सुल्तानपुर, कोतवाली लक्सर हरिद्वार
4-मोहब्बत मलिक पुत्र मिदा हसन निवासी ढाब मौहल्ला, सुल्तानपुर, कोतवाली लक्सर हरिद्वार

By DTI