रुड़की,इमरान देशभक्त।श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर लालकुर्ती कैंट स्थित श्याम बाबा की छवि विराजित हुई,जहाँश्याम बाबा का सुंदर मंदिर बना है तथा श्रद्धालु अपनी अर्जी लगा सकते हैं।देर रात तक श्याम बाबा का कीर्तन हुआ,जिसमें भजन-कीर्तन के साथ भक्तगण खाटू श्याम के भजनों पर झूमते रहे।मेयर गौरव गोयल ने श्याम बाबा के कीर्तन में पहुंच पूजा अर्चना की तथा आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर गणेश अग्रवाल,ओम प्रकाश गुप्ता, सुनील महावर,विजय गोयल, लखपति बंसल,भारत गुप्ता, विक्की महावत,संजीव बंसल, कन्हैया खंडेलवाल आदि भक्तगण मौजूद रहे।

By DTI