बहादराबाद.: हर्षिता।माननीय मुख्यमंत्री उतराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान’’ के अन्तर्गत उनके मिशन को साकार करने हेतु SSP हरिद्वार द्वारा माद्क पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध कडी कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।

उपरोक्त क्रम ANTF व थाना बहादराबाद की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए दिनांक- 09-01-2026 को दौराने चैकिंग मुखबिर खास की सूचना पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर बहादराबाद से अभियुक्त गुफरान पुत्र गफ्फार निवासी नगला इमरती कोतवाली सिविल लाइन रुडकी जिला हरिद्वार को 26 ग्राम अवैध स्मैक व 01 इलैक्ट्रानिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. गुफरान पुत्र गफ्फार निवासी नगला इमरती कोतवाली सिविल लाइन रुडकी जिला हरिद्वार बरामदा माल
  2. अवैध स्मैक 26 ग्राम
  3. इलैक्ट्रानिक तराजू 01
  4. एक्टिवा रजि० नं०-UK07FW1357 आपराधिक इतिहास अभियुक्त गुफरान
  5. मु०अ०सं०-783/21 धारा-8/21/60 NDPS ACT कोतवाली रूडकी
  6. मु०अ०सं०-92/23 8/21/29 NDPS Act कोतवाली मंगलौर
  7. मु0अ0स0-29/25 धारा-8/21/29 NDPS ACT थाना डोईवाला

पुलिस टीम

  1. व०उ०नि० नितिन बिष्ट
  2. उ०नि० अमित नौटियाल – चौकी प्रभारी कस्बा
  3. का० मुकेश नेगी

By DTI