हरिद्वार हर्षिता। बीएचईएल नगर प्रशासक संजय पवार ने जानकारी दी कि राजकीय पॉलिटेक्निक, सिडकुल के समीप स्थित क्षेत्र से लगभग 150 टन कूड़ा-कचरा हटाया गया। यह कचरा सिडकुल एवं बीएचईएल की भूमि पर फैला हुआ था, जिससे छात्रों एवं कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।
कूड़ा उठान का कार्य बीएचईएल टाउनशिप प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीनों एवं ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की सहायता से कराया गया। इस अभियान में नगर पालिका परिषद, शिवालिक नगर द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को उक्त क्षेत्र में डंप कूड़े के निस्तारण के निर्देश दिए गए थे।
महिला मंगल दल की सक्रिय सहभागिता
जिला युवा कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया कि विकास खंड नारसन के खानमपुरम में महिला मंगल दल की महिलाओं द्वारा उत्साहपूर्वक सफाई अभियान चलाया गया।
खंड विकास अधिकारियों की अगुवाई में सफाई
खंड विकास अधिकारी खानपुर द्वारा खानपुर, शहाबपुर एवं दादुपुर क्षेत्र में व्यापक सफाई कार्य कराया गया।
खंड विकास अधिकारी रूड़की द्वारा ग्राम पंचायत नन्हेड़ा अनंतपुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
जिला प्रशासन की अपील
गांव-गांव, घर-घर स्वच्छता का संदेश पहुंचाएं।
स्वच्छ हरिद्वार के संकल्प में सभी सहभागी बनें।
स्वच्छता ही सेवा है — और स्वच्छ हरिद्वार ही हमारा संकल्प।
