हरिद्वार | 16 जनवरी 2026,हर्षिता। हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) की 85वीं बोर्ड बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता गढ़वाल मंडल आयुक्त एवं HRDA अध्यक्ष ने की। बैठक में शहरी नियोजन और भविष्य के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में HRDA के उपाध्यक्ष, जिलाधिकारी हरिद्वार के प्रतिनिधि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी, वित्त, सिंचाई, तीर्थाटन एवं पर्यटन, जल निगम विभाग के प्रतिनिधि, मुख्य ग्राम एवं नगर नियोजक उत्तराखण्ड (देहरादून) तथा आवास विभाग उत्तराखण्ड शासन के प्रतिनिधि ने ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभाग किया। इसके साथ ही नगर आयुक्त, नगर निगम हरिद्वार एवं नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के अध्यक्ष भी बैठक में शामिल हुए।
बैठक की शुरुआत में सचिव HRDA द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत किया गया। इसके बाद अध्यक्ष की अनुमति से बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई। बोर्ड बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि के साथ-साथ कुल आठ प्रस्तावों पर गहन चर्चा की गई।
इस अवसर पर हरिद्वार महायोजना–2041 एवं रुड़की महायोजना–2041 की अब तक की प्रगति पर मुख्य ग्राम एवं नगर नियोजक उत्तराखण्ड द्वारा बोर्ड के समक्ष विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया।
बैठक के अंत में उपाध्यक्ष HRDA ने बोर्ड अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया, जिसके साथ बैठक का समापन हुआ।
