हरिद्वार | 19 जनवरी 2026, हर्षिता। महिलाओं में तेजी से बढ़ रहे सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला टास्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम और जागरूकता को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग से सर्वाइकल कैंसर की वर्तमान स्थिति एवं रोकथाम के उपायों की जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में तेजी से फैल रहा है, जो गर्भाशय ग्रीवा का एक गंभीर कैंसर है। इसकी रोकथाम के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है, जिसे 14 वर्ष तक की बालिकाओं को अनिवार्य रूप से लगाया जाना है। यह टीकाकरण नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से किया जाएगा।
डॉ. सिंह ने बताया कि जनपद में 22,471 बालिकाओं को वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा शीघ्र ही टीकाकरण कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए बाल विकास, समाज कल्याण, शिक्षा, श्रम, पंचायती राज एवं आपदा प्रबंधन विभागों के सहयोग से व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि महिलाओं एवं आमजन को वैक्सीन के महत्व के प्रति जागरूक किया जा सके।
बैठक की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्वास्थ्य विभाग सहित सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए जनपद के प्रत्येक नागरिक, विशेषकर महिलाओं को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए शिक्षा विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास), जिला पंचायती राज अधिकारी, समाज कल्याण, श्रम एवं आपदा प्रबंधन विभाग को अपने-अपने स्तर पर बैठकें, कार्यशालाएं एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कोमल द्वारा पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से सर्वाइकल कैंसर के कारणों, लक्षणों, रोकथाम एवं टीकाकरण की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, पूर्व अध्यक्ष आईएमए डॉ. विकास दीक्षित, अधिशासी अभियंता सिंचाई ओमजी गुप्ता, सहायक परियोजना निर्देशक नलिनीत घिल्डियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

By DTI