टिहरी,डीटी आई न्यूज़।जनपद टिहरी गढ़वाल में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आज दिनांक 15/08/2021 को जनपद के 12वें थाने, थाना झील का उद्घाटन मा0 मंत्री श्री हरक सिंह रावत, वन एवं पर्यावरण, उत्तराखण्ड सरकार के कमलों द्वारा वर्चुअली किया गया।

उक्त नवगठित थाना क्षेत्र में थाना लम्बगांव, कोतवाली नई टिहरी तथा राजस्व क्षेत्र से स्थानान्तिरत कुल 84 गांव को सम्मिलित किया गया है। इसके अतिरिक्त कोतवाली नई टिहरी की चौकी काण्डीखाल तथा चौकी कोटी को भी थाना झील में स्थानान्तरित किया गया है जिसके प्रथम थानाध्यक्ष उप-निरीक्षक श्री आशीष कुमार को नियुक्त किया गया है।*
जनपद में श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के नेतृत्व में स्थापित यह जनपद का 12वां थाना है जो डोबरा-चांठी पुल के अस्तित्व में आने के बाद पर्यटन एंव आस-पास के क्षेत्रों में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के लिहाज से अतिआवश्यक हो गया था जिससे न केवल डोबरा-चांठी पुल पर आने वाले पर्यटकों को बल्कि थाना लम्बगांव व कोतवाली नई टिहरी से दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी लाभ होगा।*
मंत्री जी के अलावा जिलाधिकारी कार्यालय से वर्चुअली उद्घाटन के समारोह में मा0 विधायक टिहरी श्री धन सिंह नेगी, मा0 विधायक प्रतापनगर श्री विजय सिंह पंवार, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल श्रीमती इवा आशीष श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल श्रीमती तृप्ति भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती नमामि बंसल, आदि अधिकारी/कर्मचारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।*
➡️Follow us- https://facebook.com/tehrigarhwalpolice