देहरादून गगन नामदेव की रिपोर्ट । कांग्रेस नेता राजपाल समर्थकों के साथ हुए भाजपा में शामिल, विधायक देशराज कर्णवाल के समर्थकों ने विरोध कर काटा हंगामा

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में हरिद्वार जिले से कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए झबरेड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के टिकट पर दो बार चुनाव लड़ चुके राजपाल ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ आज बुधवार को भाजपा का दामन थाम लिया ! राजपाल को पार्टी में शामिल करने पर झबरेड़ा से बीजेपी के सिटिंग विधायक देशराज कर्णवाल के समर्थकों ने काफी हंगामा किया

राजपाल को हरिद्वार से बीजेपी सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखिरयाल निशंक ने शामिल कराया है ! उन्होंने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय देहरादून में राजपाल और उनके समर्थकों का स्वागत किया, हालांकि इस दौरान कार्यालय के बाहर झबरेड़ा से बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल के समर्थक नाराजगी जताते हुए जितेंद्र सैनी धरने पर बैठ गए !

जितेंद्र सैनी ने राजपाल का बीजेपी में शामिल होने का विरोध करते हुए खुद को रुड़की भाजपा का मीडिया प्रभारी बताया, हालांकि पार्टी के बड़े नेताओं ने उन्हें शांत कराने की भी कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने और हंगामा करते रहे !

राजपाल के बीजेपी में शामिल होने पर रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि बीजेपी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है ! बड़े कुनबे में इस तरह का छोटा-मोटा गतिरोध चलता रहता है ! उन्होंने कहा कि यह सब पार्टी के कार्यकर्ता हैं उनको समझा-बुझाकर मना लिया जाएगा निशंक ने कहा कि पार्टी मजबूती के साथ उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में उतर रही है यही वजह है कि लोगों का रुझान भाजपा के प्रति ज्यादा देखने को मिल रहा है! प्रदेश की जनता हमें आशीर्वाद दे चुकी है कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है! हम 2022 में पुनः पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं !

By DTI