जालंधर ऋषि नगर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की जमीन जिस नेता के नाम पर बोल रही थी अब वह भी दूध का धुला हो गया आप में जाकर

( परविंदर कौर ) कभी जिनका कांग्रेस पार्टी में रहते विधायक के साथ चोली दामन का साथ हुआ करता था ऐसा लग रहा है जैसे अब वह खुद को कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए आप में शामिल हो गए आम आदमी पार्टी के नेता जो की अक्सर कभी भाजपा को वॉशिंग मशीन हा करते थे तो क्या आज आम आदमी पार्टी भाजपा कांग्रेस पार्टी को छोड़कर आने वाले नेताओं के लिए वॉशिंग मशीन बन चुकी है ।

जालंधर मॉडल टाउन कांग्रेस की सरकार रहते लुधियाना से आई एक बच्ची का बलात्कार एक जाने-माने कांग्रेसी नेता की बिल्डिंग में हो जाता है पर तब कांग्रेस की सरकार थी इसलिए विधायक उस नेता पर आंच नहीं आने देते वही तब के सूत्रों की माने तो यह कहा गया था कि जिस बच्ची के साथ बलात्कार हुआ था उसके परिवार पर और उस पर दबाव डालकर मामला दबा दिया गया।

वही इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की फाइलों का क्या हुआ क्या इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में फाइलों का रख रखाव इतनी लापरवाही से किया जाता था ?कि फाइलें मिले ही नहीं या कही गायब कर दी गई और खाना पूर्ति के लिए प्रशासन की ओर से बड़ी मछलियों को ना पकड़कर केवल छोटी मछलियों को पकड़ा गया भले ही आज एक वह नेता जो कभी कांग्रेसी विधायक के बेहद करीबी हुआ करते थे और ऋषि नगर में जिसके नाम पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की जमीन बोला करती थी आज वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए तो क्या अब यदि वह दोषी पाए भी जाते हैं तो आम आदमी पार्टी उनको पाक साफ साबित कर देगी।

भाजपा अपनी वॉशिंग मशीन में अच्छे से धुलाई करेगी और वही पहले 5 साल तक जिन्होंने कांग्रेस भाजपा अकाली में मलाई खाई अब वह दल बदलू नेता और मलाई खाने के लिए अब आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए वाह रे राजनीति और वाह रे राजनीति की कुर्सी पर बैठे बड़ी-बड़ी बातें करने वाले दोगले नेताओं देखा जाए तो इन नेताओं को केवल अपने पेट से और अपनी रोटी से काम होता है जनता से तो इन्हें केवल 5 साल बाद वोटे चाहिए जीत जाने के बाद यह लोग उसी जनता को लात मारकर बिक जाते हैं और खुद की कीमत लाखों-करोड़ों में लेते हैं और जनता के हक का पैसा भी खा जाते हैं।

आखिर ऐसे नेताओं को खुद को सत्यवादी पार्टी कहने वाली आम आदमी पार्टी अपनी पार्टी में अब शामिल क्यों कर रही है या ये कहे कि अब आम आदमी पार्टी जन आंदोलन से निकली हुई पार्टी नहीं रह गई और वही देखा जाए तो जालंधर में जो 2013-14 से आम आदमी पार्टी के साथ जुड़े हुए लोग थे उनको एक तरफ करके जालंधर आप के विधायकों द्वारा दल बदलू नेताओं को आगे किया जा रहा है पहले विधानसभा चुनाव के टाइम में दल बदलू नेताओं को टिकट दे दी गई है और अब क्या नगर निगम के चुनाव में भी यही देखने को मिलेगा?

By DTI