हरिद्वार, हर्षिता। से अधिक रियासतों को जोड़ आधुनिक भारत का निर्माण करने वाले सरदार पटेल जी की जयंती पर बीएचईएल हरिद्वार मे भारी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित #RunForUnity कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री Dr. Mahendra Nath Pandey जी के साथ स्पर्श गंगा टीम ने भी प्रतिभाग किया
इस अवसर पर महेंद्र नाथ पांडे जी ने कहा कि
सरदार पटेल समस्त देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है, कई वर्षों तक उनको भुलाने के प्रयास के बावजूद भी सरदार के व्यक्तित्व ने उन्हें अमर बनाये रखा है।
हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक जी ने कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में देश गुलामी की सभी निशानियों से मुक्त होकर समृद्ध, सशक्त व सुरक्षित भारत की दिशा में आगे बढ़ रहा है। राष्ट्रीय एकता दिवस पर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आत्मसात करते हुए हम, अमृत काल में इसे विकसित राष्ट्र बनाने हेतु संकल्पित हैं।
स्पर्श गंगा टीम से डॉ, सर्वेश उनियाल डॉ, राहुल बहुगुणा रीता चमोली, रेणु शर्मा, रश्मि चौहान, मनु रावत,सरोज डिमरी,रजनी वर्मा ,कमला जोशी,बिमला ढोडियाल, सन्तोष सैनी, मंजू नोटियाल रीता शर्मा, बबिता, प्रतिभा चौहान, पूनम चौहान , पुष्पा बुदाकोटी, गीता कारगी , ममता अग्रवाल अनिता रावत लक्ष्मी देवी आदि सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने प्रतिभाग किया