हरिद्वार, हर्षिता।भेल कर्मचारियों ने भेल प्रबंधन की श्रमिक विरोधी रवैया के विरुद्ध आज दिनाक 8 फरवरी 2023 फाउंड्री गेट पर शाम 3:00 बजे काले झंडों के साथ आक्रोश रैली निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

बीएचएल कारपोरेट प्रबंधन द्वारा दिनांक 29 नवंबर 2022 को दिल्ली में हुई ज्वाइंट कमेटी की बैठक में भेल श्रमिकों को वित्तीय वर्ष 2021-22 का पीपीपी एवं बोनस/ एसआईपी का सम्मानजनक भुगतान न किए जाने एवं श्रमिको की कई लंबित मांगों अनुकंपा के आधार पर एक मृतक आश्रित को नौकरी, केंद्रीय इंसेंटिव स्कीम, मेडिकल सेलिंग लिमिट में बढ़ोतरी, देर रात्रि अल्पाहार भत्ते ,ta-da होटल भत्ते का निर्धारण अन्य मांगों को पूरा न किए जाने एवं भेल हरिद्वार प्रबंधन द्वारा श्रमिकों की स्थानीय मांगों का समाधान न किए जाने से रुष्ट होकर बीएचईएल हरिद्वार की मान्यता प्राप्त यूनियन एवं कुछ अन्य यूनियन ने प्रबंधन के श्रमिक विरोधी रवैया के विरुद्ध फाउंड्री गेट से काले झंडों के साथ पैदल आक्रोश रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया ।

बीएमकेपी इंटक के महामंत्री राजवीर सिंह ने कहा कि भेल कारपोरेट प्रबंधन द्वारा वित्तीय वर्ष 21-22 में 437 करोड रुपए के मुनाफे की घोषणा की गई है इसके बावजूद भी भेल कारपोरेट प्रबंधन हरिद्वार प्रबंधन द्वारा जिस प्रकार से 29 नवंबर की जैसीएम में श्रमिकों के सम्मानजनक पीपीपी एवं बोनस भुगतान जैसी ज्वलंत मांगों को हल किए बिना मीटिंग को समाप्त किया गया है एचएमएस महामंत्री पंकज शर्मा ने कहा कि विगत 12 वर्षों से आर्टिजन की भर्ती नहीं की गई है अतः प्रबंधन आर्टिजन की भर्ती शीघ्र निकाले टाउनशिप की हालात में सुधार करें एच ई डब्ल्यू टी यू के महामंत्री विकास सिंह ने कहा कि मुख्य अस्पताल की सुविधाओं में दवाइयों के वितरण में की जा रही कटौती स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की कमी रेफर में की जा रही आनाकानी लैब में टेस्ट कटौती अल्ट्रासाउंड ना होने से आने वाली दिक्कतों का समाधान न किए जाने से भेल कर्मचारियों को बेहद असुविधा हो रही है।

प्रबंधन इस का समाधान करें एटक सीएफएफपी के कार्यवाहक अध्यक्ष नईम खान ने कहा कि संविदा श्रमिकों की कटौती किए जाने से टाउनशिप के बजट में की जा रही कटौती से टाउनशिप की सुरक्षा मेंटेनेंस के कार्य साफ-सफाई पानी की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है वह कैंटीन सुविधा में सुधार नहीं किया जा रहा है जिससे श्रमिक बीवी विरोध प्रदर्शन में मुकुल राज अश्वनी चौहान प्रेमचंद सिमरा मनीष सिंह विकास सिंह रवि कश्यप सौरभ त्यागी नईम खान जयशंकर रजनीश कुमार अरुण नायक राकेश मालवीय जागेश पाल राजेंद्र कुमार रविंद्र कुमार प्रशांत गुप्ता गौरव मोहित शर्मा संदीप मलिक राम कुमार नरेश सिंह यशोदा नंदन राजीव योगेंद्र राम नरेश सिंह अरविंद मावी आदि शामिल रहे

By DTI