हरिद्वार, हर्षिता।CPE मिनिस्ट्री ऑफ़ इकनोमिक कारपोरेशन जर्मनी टीम (GIZ ) के साथ उद्योगों की एक बैठक सिडकुल मनुफेक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा एसएम्एयु कांफ्रेंस हॉल में हुई l
बैठक में सतत और पर्यावरण के अनुकूल औद्योगिक उत्पादन ( सस्टेनेबल एंड एनवायरनमेंट -फ्रेंडली इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन ) कैसे किया जाये पर बात हुई l
जीआईजेड (GIZ ) से डॉ क्रिस्टीन वोर्लेन , रेखा रावत व् श्री अनिल जोशी जी ने उपस्थित उद्योगों से उनको सस्टेनेबिलिटी व् पर्यावरण के अनुकूल नयी तकनीकों , सरकार की नीतियों व् अन्य किसी भी प्रकार की तकनिकी व् गैर तकनीकी सपोर्ट के लिए व् सुझाव के लिए उद्योगों के साथ काम करने व् एनवायरनमेंट क्लिनिक सेशंस करने की बात हुई l
डॉ हरेंद्र कुमार गर्ग अध्यक्ष एस एम् ए यु ने जहा हाल ही में उद्योगों के ERP , जिसकी अनुपालना अचानक से ही उद्योगों पर आ गयी और सिडकुल मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड ने अपनी सहयोगी संस्थाओ के साथ मिलकर माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड से उद्योगों को रेजिस्ट्रशन पूरा करने के लिए स्टे लिया गया, कहा आगे भी सरकार प्रकृति के हित व् बचाओ के लिए समय समय पर इस प्रकार की अनुपालना लाती रहेगी l उद्योगों को स्वयं भी इस मद में काम करते हुई प्रकर्ति के संरक्षण के लिए काम करते रहने चाहिए l
सभा में विप्रो के हेल्थ एंड सेफ्टी अफसर द्वारा ETP में उद्योगों द्वारा दिया जा रहे पानी को प्रोसेस करके दुबारा उद्योगों को दिए जाने की संभावना व् उसमे आ रहे खर्च के बारे में भी बात हुई l

बैठक में एकुमस ड्रग्स , किर्बी बिल्डिंग सिस्टम, मिनाक्षी पॉलीमर , ओमनिआ एप्लायंसेज, मक नरोए कंस्यूमर्स, जीनस पावर , esme कंस्यूमर्स ,गिन्नी फिलामेंट, एक्सेल पॉलीपैक , कॉस्मेदन पर्सनल केयर, सीनोकेम , अरुण प्लास्टो , फार्मसिंथ, के के जी इंडस्ट्रीज , वेक्टस इंडस्ट्रीज व् अन्य उद्योग प्रतिनिधि सम्मलित हुए l
डॉ मोहिंदर आहूजा एस एम् ए यु ने सभी को कार्यक्रम में सम्मलित होने व् अपने बहुमूल्य विचार /सुझाव देने व् आगे GIZ के साथ उद्योग / पर्यावरण हित में कार्यक्रम करते रहने की बात कही l