हरिद्वार, हर्षिता।भेल के सामुदायिक केंद्र सेक्टर 1 में नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन के उत्तराखंड के प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्न हुआ ।जिसमे पूरे उत्तराखंड से NFITU के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओ एवम कार्यक्रम संयोजक भेल की हैवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड उनीं हीप के समस्त पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओ ने भाग लिया अधिवेशन को संबोधित करते हुए NFITU के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दीपक जायसवाल जी नेकहा ही वर्तमान में भारत सरकार पब्लिक सेक्टरों को निजीकरण कर रही है जो कि गलत है क्योंकि आजादी के बाद भारत निर्माण में पब्लिक सेक्टरों की महत्चपूर्ण भूमिका है भेल जैसे संस्थान जो की पूरे भारत मे बिजली की मांग को पूरा कर रही यदि भारत सरकार इसको निजी हाथों में सौपना चाहती है ।

जिसका NFITU पुरजोर विरोध करती है एवम NFITU भेल संस्थान के स्कूल एवम अस्पतालों को कभी भी निजी हाथों में नही सौपने देगी । अधिवेशन में यूनियन के अध्यक्ष रामयश सिंह जी ने कहा कि आज श्रमिक संगठनों को मजदूर के कल्याण के लिए जोरदार लड़ाई के लिए तैयार होना होगा जिससे भेल जैसे संस्थान में PP ,बोनस की जो सुविधाएं थी वह बंद कर दी गई है जो कि NFITU पुनः चालू कराएगी एवम अन्य श्रीमको के कल्याण की योजनाएं सही से लागू हो सके एवम प्रान्त में NFITU को मजबूत करना है एवम पूरे देश मे पब्लिक सेक्टरों में NFITU को प्रतिनिधित्व मिले । इसके बाद यूनियन महामंत्री श्री विकास सिंह जी ने कहा कि NFITU भेल की संयुक्त समिति में मजदूरी दी जाने वाली सुविधायों की कटौती का विरोध करेगी एवम पूर्व की भांति चालू कराएगी एवम भेल में खाली पड़ी भूमि को पूर्व की भांति कर्मचारियो को आवंटित करने की मांग करेगी इसके आलावा NFITU द्वारा श्रमिक हितों में किये जा रहे आंदोलनों एवम अन्य कार्यक्रमो पर प्रकाश डालते हुए एवम भेल जैसे संस्थान में स्वास्थ्य एवम शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला ।

अधिवेशन को रवि कश्यप , जगत सिंग रावत ,गुलवीर चौधरी, राकेश मालवीय , सुनील रेसवाल आदि पदाधिकारियों ने संबोधित किया। अधिवेशन में पुरे उत्तराखंड से पदाधिकारी के साथ बी जी शुक्ल, अर्जुन सिंह, कमलेश राय अरविंद मावी बलवीर रावत संदीप जोशी, विकास परिडा, जयशंकर,चंद्रमोहन, अजीतपाल्, मक़सूद आलम, जागेश पाल, प्रह्लाद चौहान विजय यादव, नवीन, मोहित शर्मा, रूपेश विश्कर्मा, रामाशीष विश्वकर्मा, हरिहर प्रसाद, अरविंद कुडू, रवींद्र सोनी, हरिहर , विजय, बाबूलाल,राहुल , पवन कुमार, गौतम,इस्तकर,अमित,राजीव चौधरी,अनिल दुबे, रहमान,देवेंद्र मिश्रा, सुनील कुमार,बलविंद्र, धनंजय यादव, वीरेंद्र,पूरन नेगी अनिल यादव मनोज मांजी, इंद्रजीत यादव आदि कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी शामिल हुए ।,

By DTI