हरिद्वार, हर्षिता।सबसे बड़ी माया , निरोगी काया ‘ के उद्देश्य को लेकर चैतन्य गुरु जी ने वेद माता गायत्री दर्द निवारण केन्द्र , शिवालिक नगर के तत्वावधान में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में हरिद्वार क्षेत्र व बाहर से भी क्ई गणमान्य उपस्थित थे ।
1/- मुख्य अतिथि -स्वामी देवॠषि
2/- कार्यक्रम अध्यक्ष – श्री जगदीश पाहवा जी , हरिद्वार नागरिक मंच के अध्यक्ष
3/- निर्मल रत्नलाल वैध – वरिष्ठ पत्रकार । दिल्ली से ।
4/- डा.राधिका नागरथ 5/- अनूप कुमार सिंह /पत्रकार , दैनिक जागरण ।


कार्यक्रम का उद्देश्य
वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य के मूलमंत्र ।
साक्षात्कार के माध्यम से -,योग पद्धति द्वारा कैसे स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं । राधिका जी ने आहार विहार व खान पान पर सार्थक प्रश्न पूछे । अनूप कुमार ने समयानुसार जीवन बिताने व योग में वात, पित्त कफ को आयुर्वेद में मान लेने की बात की परिपाटी न्यूज़ सांस्कृतिक प्रभारी सुनील चौहान के गीतों ने प्रारम्भ से ही समा बांध दिया । उभरती कवियत्री राजकुमारी ने गणपति वन्दना संस्कृत भाषा में गाकर सबका मन मोह लिया ।
तीन वरिष्ठ समाजसेवी जो निस्वार्थ भाव से अध्यात्म व सामाजिक सरोकारों से जुड़े हैं , उन्हें सम्मानित किया गया । 1/- रमेश चंद्र वाजपेयी । रामचरितमानस मानस की सभी चौपाईयां कठण्स्थ है
2/- महाराज कृष्ण रैना , शैज़ार होम्स (शीतल छाया ) के अध्यक्ष
3/- ललिता सिंह रावत , योग प्रशिक्षक व समाज सेवी
स्वामी देवॠषि के बारे में तुम जान ही गये हो ।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीता नय्यर *निष्ठा *समाजिक कार्यकर्ती ने किया ।

By DTI