देहरादून, डी टी आई ।उत्तराखंड में सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए उत्तरकाशी जिला प्रशासन की सख्ती के आगे हिंदू संगठनों की महापंचायत 15 जून को पुरोला लव जिहाद मामले में नहीं हो पाई। हालांकि, लोगों ने लव जिहाद के खिलाफ प्रदर्शन किया। उत्तरकाशी जिले के पुरोला, मोरी, सांकरी, नौगांव, बडकोट, डामटा सहित यमुना घाटी में बाजार बंद कर व्यापारियों ने विरोध दर्ज कराया। हिंदू संगठनों और व्यापार मंडल के करीब तीन दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
लव जिहाद मामले के बाद पुरोला में सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए प्रशासन की ओर से 19 जून तक धारा 144 लागू की गई है। हालांकि, गुरुवार को विभिन्न हिंदू संगठनों ने पुरोला जाने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन ने सख्ती से निपटते हुए सभी को बैरियरों पर रोक दिया। इस तरह यमुनाघाटी क्षेत्र में पूरा दिन तनाव में गुजरा। वहीं, पुरोला छावनी में तब्दील कर दिया गया।
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे। छुटपुट घटनाओं को छोड़कर प्रशासन की सख्ती के आगे पुरोला में शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम रही पुरोला में मुस्लिम युवक द्वारा नाबालिग को भगाने के प्रयास के मामले को लेकर उपजे विवाद के बाद विभिन्न हिंदू संगठनों ने गुरुवार को यहां महापंचायत करने का ऐलान किया था।