हरिद्वार, हर्षिता। नो-एन्ट्रीः-प्रातः 08:00 बजे से 22:00 बजे तक जटवाड़ा पुल से दुर्गा चौक से रेलचौकी से सेक्टर-2 से भगतसिंह चौक तक भारी वाहन एवं सभी प्रकार के कमर्शियल लोडिंग वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।

पार्किंग स्थलः-1-बीएचईएल से भगतसिंह चौक से सेक्टर-2 से ज्वालापुर आने वाले वाहन हेतु पार्किंग स्थल-

(a) ज्वालापुर इण्टर कॉलेज (टू व्हीलर, फोर व्हीलर)

(b) रेलवे स्टेशन ज्वालापुर के अन्दर पार्किंग (टू व्हीलर, फोर व्हीलर)

(C) भगतसिंह चौक से सेक्टर-2 के मध्य सड़क के दोनों तरफ खाली पड़े स्थानों पर (टू व्हीलर, फोर व्हीलर)

2-सिंहद्वार-आर्यनगर चौक की तरफ से ज्वालापुर आने वाहनों हेतु पार्किंग स्थल-

(a) रेलवे अण्डरपास से पहले रेलवे ट्रैक के पास खाली पड़े स्थान पर (टू व्हीलर, फोर व्हीलर)

3-दुर्गा चौक की तरफ से ज्वालापुर आने वाहनों हेतु पार्किंग स्थल-

(a) भाईचारा होटल के पास खाली पड़े स्थान पर (टू व्हीलर, फोर व्हीलर)

4-बीएचईएल से रानीपुर मोड़ चौक की तरफ आने वाले वाहनों हेतु पार्किंग स्थल-

(a) डॉ० चन्देला हॉस्पिटल के सामने खाली पड़े स्थान पर (टू व्हीलर, फोर व्हीलर)

(b) भगतसिंह चौक से शिवमूर्ति चौक के मध्य सड़क के दोनों ओर खाली पड़े स्थान पर (टू व्हीलर, फोर व्हीलर)

बैरियर प्वाईट्स-

(a) सेक्टर-2 बैरियर

(b) ज्वालापुर इण्टर कॉलेज

(d) भाईचारा होटल

(e) रेलवे अण्डरपास कट के पास

(C) दुर्गा चौक

(g) घामण्डी चौक

(h) गुप्ता कैमिकल

(f) श्रीराम चौक

(i) रामलीला ग्राउण्ड ज्वालापुर

(1) मैदानियान ज्वालापुर

वन-वेः-रानीपुर मोड़ चौक पर यातायात का दबाव अत्यधिक बढ़ने पर बीएचईएल एवं सेक्टर-2 की तरफ से आने वाले

वाहनों को भगतसिंह चौक से टिबड़ी से पुराना रानीपुर मोड़ होते हुए वन-वे चलाया जायेगा।

नोटः-1-श्रीराम चीक से कटहरा बाजार की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेग

2-यातायात के दबाव को देखते हुए उपरोक्त बैरियर प्वाइंटों से फोर व्हीलर/दू व्हीलर को सेक्टर-2 से श्रीराम चौक तक पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जा सकता है।

कोतवाली नगर हरिद्वारः-

नो-एन्ट्रीः- (a) प्रातः 08:00 बजे से 22:00 बजे तक सूखीनदी तिराहा से भीमगौड़ा बैरियर तक एवं पन्तद्वीप निकासी द्वार से भीमगौड़ा बैरियर तक तथा सभी प्रकार के कमर्शियल लोडिंग वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।

(b) वेदनिकेतन आश्रम तिराहा से शमशान घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर आटो/बिक्रम/ ई-रिक्शा हेतु पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।

पार्किंग स्थल-1-दूछाधारी एवं करपात्री चौक से खड़खड़ी की तरफ आने वाले वाहनों हेतु पार्किंग स्थल-

(a) सूखीनदी पार्किंग स्थल (टू व्हीलर, फोर व्हीलर) 2-देवपुरा चौक ऋषिकुल की तरफ से पुराना रानीपुर मोड़ की तरफ आने वाहनों हेतु पार्किंग स्थल-

(a) ऋषिकुल मैदान (टू व्हीलर, फोर व्हीलर)

वैरियर प्वाईटसः (a) सूखीनदी (b) भीमगौड़ा बैरियर (C) वेदनिकेतन आश्रम तिराहा (d) पन्तद्वीप निकासी द्वार

वन-वे-दूधाधारी की तरफ से भीमगौड़ा की ओर आने वाले आटो/बिक्रम / ई-रिक्शा तथा चौपहिया वाहनों को सूखनदी तिराहा से बांये करपात्री चौक होते हुए हाईवे मार्ग से भेजा जायेगा।

थाना कनखलः-

नो-एन्ट्री-प्रातः 08:00 बजे से 22:00 बजे तक सिंहद्वार से चौकी जगजीतपुर तक सभी प्रकार के कमर्शियल लोडिंग वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।

पार्किंग स्थलः-कृष्णानगर पुलिया से प्रेमनगर चौक की तरफ जाने वाले नहर पटरी मार्ग के किनारे खाले पड़े स्थान पर वाहनों को पार्क किया जायेगा।

बैरियर प्वाईटसः- (a) सिंहद्वार (b) देशरक्षक तिराहा (C) चौकी जगजीतपुर

वन-वे-सिंहद्वार से देशरक्षक के मध्य यातायात का अत्यधिक दबाव बढ़ने पर शंकर आश्रम एवं ज्वालापुर की तरफ से आने दाला यातायात प्रेमनगर चौक से जहान्वीडेल से रामदेव पुलिया होते हुए भेजा जायेगा।

नोटः रामदेव पुलिया. देशरक्षक तिराहा, कृष्णानगर पुलिया एवं सिंहद्वार की तरफ यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर लक्सर की तरफ से हरिद्वार आने वाले यातायात को जियापोता से सराय होते हुए डायवर्ट किया जायेगा।

कोतवाली रानीपुर-

नो-एन्ट्रीः-प्रातः 08:00 बजे से 22:00 बजे तक चिन्मय चौक से शिवालिकनगर चौक से बसपा तिराहा से सलेमपुर चौक तक सभी प्रकार के भारी एवं छोटे कमर्शियल लोडिंग वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।

पार्किंग स्थलः-1-रोशनाबाद / बीएचईएल से शिवालिकनगर की तरफ आने वाले वाहनों हेतु पार्किंग स्थल-

(a) चिन्मय डिग्री कॉलेज के सामने खले पड़े स्थान पर

(b) शिवालिकनगर चौक के निकट CISF गेट के सामने खाली पड़े स्थान पर

बैरियर प्वाईट्सः- (a) शिवालिकनगर चौक (b) बसपा तिराहा

दिशा-निर्देश एवं अपील-

1-आमजन से अपील है कि बाजार में अपने वाहनों को निर्धारित/चिन्हीत फ्री पार्किंग स्थलों पर खड़ा करें।

2-आमजन से अपील है कि फैस्टीवल सीजन में ज्यादा से ज्यादा टू व्हीलर का प्रयोग करें।

3-नो-पार्किंग में खड़े वाहनों का पुलिस द्वारा लगातार टोईंग की कार्यवाही की जा रही है।

4-नो-एन्ट्री का शक्ति से पालन कराया जायेगा।

5-आमजन से अपील है कि फैस्टीवल सीजन के मद्देनजर पुलिस द्वारा लागू किये गये वन-वे का पालन करें।

6-व्यापारी भाईयों से अनुरोध है कि जो आमजन अपना वाहन लेकर दुकान के आगे खड़ा करते हैं उनको निर्धारित / चिन्हीत वाहन पार्किंग स्थल में वाहन खड़ा करने हेतु प्रेरित करें।

By DTI