हरिद्वार, हर्षिता।THDC विभाग द्वारा भेल हरिद्वार की भूमि के अवैध कब्जे के विरोध में आज दिनांक 13 अक्टूबर 2023 चौथे दिन भेल हरिद्वार की समस्त श्रम संगठनों, एसोसिएशन, फेडरेशन एवम कर्मचारियों द्वारा प्रातः 11 बजे श्रीमान वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक , संपदा विभाग, भेल हरिद्वार द्वारा धरना स्थल पर पहुँचकर 4 दिन से लगातार चल रहे धरने को स्थगित करने का अनुरोध करते हुए कहा गया कि भेल विधिक विभाग द्वारा इस संदर्भ में तीव्र कानूनी कार्यवाही की जा रही है

प्रबंधन के इस अनुरोध को धरने दे रहे सभी संगठनों द्वारा स्वीकार कर करते हुए धरने को स्थगित करने का निर्णय लिया गया ।आज धरने स्थल पर भेल हरिद्वार के अनेक यूनियन, फेडरेशन, एवम एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवम भेल के अनेक कर्मचारियों के साथ कार्यक्रम में आज मुकुल राज,रविन्द्र चौहान, विकास सिंह,रवि कश्यप,अमित चौहान, संदीप चौधरी, अमरीश,अमरजीत, पंकज शर्मा,,मनीष सिंह, नईम खान, परमाल सिंह,प्रह्लाद चौहान, अमृत रंजन,बलवीर रावत, जागेश पाल, सचिन चौहान, सियाशरण, ललित सैनी,, रितेश कुमार,,मोहित शर्मा,नरेश कुमार, इंद्रपाल शर्मा,कृपाल सिंह,मन मोहन कुमार, अमित गोगना, चंद्रशेखर,राजकुमार, अरविंद मावी, अतुल मिश्रा के अलावा अनेक कर्मचारी उपस्थित थे ।

By DTI