हरिद्वार,हर्षिता।यंग ब्रिगेड कांग्रेस सेवा दल ने कहा बड़े स्थर पर कनखल छेत्र मे चल रहा सट्टे शराब का खेल कनखल पुलिस कुम्भकरण की नींद सोई हुई है!
महानगर अध्यक्ष प्रेम शर्मा ने कहा कनखल छेत्र के बाड़ा एवं कुम्हार घड़ा मे बिक रही डुबलीकेट शराब खुले आम चल सट्टे का कारोबार कनखल पुलिस कुंभकरण की नींद सोई हुई है । प्रेम शर्मा ने कहा एक तरफ कोरोना वायरस जैसी महामारी से उत्तराखंड राज्य जूझ रहा है ।

लगातार कोई न कोई अपनो से बिछड़ रहा है ।लेकिन पूर्व मंत्री के शिष्य ऐसे कार्य मे बढ़ चढ़ के हिसा ले रहे है ।बेचने वालो का पुन तरिके से सहयोग कर रहे है । महानगर सचिव संजय कुमार ने कहा अगर कनखल छेत्र मे जहरीली शराब सट्टे की तस्करी पर पूरी तरिके से प्रतिबंध नहीं लगा लोगो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालो के खिलाफ डीआईजी देहरादून एवं हरिद्वार एसएसपी से जल्दी मुलाक़ात कर लिखित शिकायत दर्ज करवाई जाएगी ।..।.

By DTI