हरिद्वार, हर्षिता। भोजपुरी समाज कल्याण समिति द्वारा बसंत पंचमी पर्व के अवसर पर ज्ञान की देवी, माँ सरस्वती की पूजा का आयोजन भव्य रूप में रामलीला मैदान, सेक्टर-3, भेल, रानीपुर, हरिद्वार में आज दिनाँक 14 फरवरी 2024 को किया गया। समिति के अध्यक्ष श्री बी. के. राय जी, पूर्व महाप्रबन्धक, भेल, हरिद्वार द्वारा मुख्य अतिथि श्री टी. एस. मुरली, कार्यपालक निदेशक, हीप एवं सी.एफ.एफ.पी, भेल, एवं विशिष्ट अतिथि श्री आलोक शुक्ला, महाप्रबन्धक, मानव संसाधन, भेल, रानीपुर, हरिद्वार एवं श्री रंजन कुमार, महाप्रबन्धक एवं प्रमुख सी. एफ.एफ. पी, भेल, रानीपुर, हरिद्वार का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस कार्यक्रम में भेल के महाप्रबन्धक श्री राजीव चौरसिया, महाप्रबंधक श्री पी के राय भूतपूर्व महाप्रबन्धक श्रीसंजय सक्सेना, अपर महाप्रबन्धक वाणिज्य श्री दिनेश सिंह, अपर महाप्रबन्धक श्री एन पी राय , वरिष्ठ प्रबंधक श्री परमानंद पंडित , प्रबन्धक श्री संजय सेठ एवं हरिद्वार शहर के गणमान्य नागरिक श्री संजय पालीवाल एवं श्री महेश प्रताप सिंह राणा श्री राजबीर सिंह श्री प्रशांत राय श्री प्रदीप चौहान सहित भोजपुरी समाज तथा उपनगरी के सैकड़ों भक्तजन उपस्थित थे।

पूजन के उपरान्त प्रसाद वितरण आयोजन समिति द्वारा किया गया। समिति द्वारा इस मौके पर मंत्र दीक्षा, नवजात शिशुओं का विद्या आरम्भ कराया गया एवं सरस्वती पूजा के दिन माँ सरस्वती के साथ गणेश, लक्ष्मी और पुस्तक लेखनी की पूजा भी करायी गई।

इस अवसर पर समिति के संरक्षक श्री रामयश सिंह जी, भूतपूर्व विधायक एवं एम.एल.सी, हरिद्वार ने कहा कि माँ सरस्वती जी को बुद्धि की देवी माना जाता है। जो प्राणी माता सरस्वती जी की पूजा व आराधना करता है। माँ सरस्वती जी की कृपा से उस प्राणी की बुद्धि का सर्वांगीण विकास होता है। हम माँ सरस्वती जी के जन्मोत्सव पर माँ सरस्वती जी से प्रार्थना करते है कि कोरोना महामारी पूर्णरूप से समाप्त हो जाये जिससे भारतवर्ष पुनः प्रगति पथ पर निर्बाध रूप से अग्रसर हो सकें।

कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष श्री बी.के. राय, महामंत्री श्री मनोज माँझी, संयोजक श्री विकास सिंह, समिति के संरक्षक भूतपूर्व महाप्रबन्धक श्री एस. के. मिश्रा जी, अपर महाप्रबन्धक, वाणिज्य श्री दिनेश सिंह जी, श्री मार्कण्डेय सिंह, कोषाध्यक्ष श्री दिवस श्रीवास्तव, श्री बी. जी. शुक्ला, श्री अनिल दुबे, श्री एस. पी. मौर्या, श्री धनंजय यादव एवं श्री सुशील त्रिपाठी,उमेश पाठक , श्री अशोक कुमार सिंह, श्री विजय यादव, श्री इंद्रजीत यादव देवेंद्र यादव,प्रणव शुक्ला श्री ,हरिहर प्रसाद श्री सुरेन्द्र कुमार, श्री अमित शाही, श्री कामता प्रसाद, श्री राम आशीष विश्वकर्मा, श्री रूपेश विश्वकर्मा, श्री प्रहलाद चौहान, श्री प्रेम शंकर ठाकुर, श्री हरीश साहू, श्री हरिहर प्रसाद, श्री बबलू गोंड, श्री धर्मेश गुप्ता, श्री सत्येन्द्र प्रताप सिंह, श्री एस बी पांडे , डी के चौधरी संतोष सिंह, राजित कुशवाहा श्री , श्री बी एन यादव, श्री अनीश सिंह, श्री नेपाल गुप्ता, श्री , श्री राम प्रसाद आदि ने आयोजित कार्यक्रम में अपना अमूल्य योगदान प्रदान किया। धन्यवाद!
भवदीय
(मनोज माँझी)
महामंत्री

By DTI