हरिद्वार, हर्षिता।भोजपुरी समाज कल्याण समिति द्वारा कल दिनांक 14.2.2024 को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां सरस्वती का पूजन एवं भंडारा किया तथा आज दिनांक 15.2.2024 को मां सरस्वती की सेक्टर 3, सेक्टर 4, सेक्टर 5, सेक्टर 1, तथा सेक्टर 2 से होते हुए मां की धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली तथा सभी भेल निवासियों को प्रसाद वितरित करते हुए नाच गाने के साथ मां सरस्वती की मूर्ति को मां गंगा के पावन निर्मल जल में विसर्जित किया। तथा मां सरस्वती से प्रार्थना की हमारा भेल उन्नति की ऊंचाइयों को छुए जिससे इस भेल संस्थान में काम करने वाले भोजपुरी समाज /अन्य समाज के लोगों का जीवन अति उत्तम हो सके। तथा सभी लोग अपने-अपने सपनों को साकार कर सकें। इसके साथ सभी ने मां सरस्वती से सभी प्राणी की बुद्धि का सर्वांगीण विकास तथा ज्ञान का प्रकाश चारों ओर फैले इसकी कामना की। इस अवसर पर भोजपुरी समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री बी.के. राय, महामंत्री श्री मनोज माँझी, संयोजक श्री विकास सिंह, समिति के संरक्षक भूतपूर्व विधायक हरिद्वार श्री रामयश सिंह, अपर महाप्रबन्धक, वाणिज्य श्री दिनेश सिंह जी, श्री मार्कण्डेय सिंह, कोषाध्यक्ष श्री दिवस श्रीवास्तव, श्री बी. जी. शुक्ला, श्री अनिल दुबे,श्री अनिल यादव ,श्री एस. पी. मौर्या, श्री धनंजय यादव,श्री अनिल यादव , श्री ज्ञान प्रकाश सिंह,श्री सुशील त्रिपाठी, एस एन ओझा,ज्योति गुप्ता, दया शंकर,प्रभु हंस ,उमेश पाठक , श्री अशोक कुमार सिंह,मणि प्रकाश तिवारी, जे पी सहा,तरुण शुक्ला श्री विजय यादव, श्री इंद्रजीत यादव देवेंद्र यादव, लल्लन प्रसाद सिंह,कुलभूषण यादव ,प्रणव शुक्ला श्री ,हरिहर प्रसाद श्री सुरेन्द्र कुमार, श्री अमित शाही, श्री कामता प्रसाद, श्री राम आशीष विश्वकर्मा, श्री रूपेश विश्वकर्मा, श्री प्रहलाद चौहान, श्री प्रेम शंकर ठाकुर, श्री हरीश साहू, श्री हरिहर प्रसाद, चन्द्र भान,दिलीप गुप्ता, श्री बबलू गोंड, श्री धर्मेश गुप्ता, श्री सत्येन्द्र प्रताप सिंह, श्री एस बी पांडे , डी के चौधरी संतोष सिंह, राजित कुशवाहा श्री , श्री बी एन यादव, श्री अनीश सिंह, श्री नेपाल गुप्ता, श्री , श्री राम अवध यादव आदि ने आयोजित कार्यक्रम में अपना अमूल्य योगदान प्रदान किया।

By DTI