चंडीगढ़, दिव्या टाइम्स इंडियाचंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला सीआईएसएफ कर्मी ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया। अब कंगना को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की आरोपी महिला जवान कुलविंदर कौर की प्रतिक्रिया सामने आई है। कंगना रनौत के किसान आंदोलन के दौरान दिए गए बयान से कुलविंदर कौर नाराज थी। वायरल वीडियो में आरोपी महिला जवान यह कह रही है, ‘उन्होंने कहा था कि 100-100 रुपये के लिए किसान वहां बैठे हैं। क्या ये वहां जाकर बैठेंगी? मेरी मां वहां बैठीं थीं, जब कंगना रनौत ने यह बयान दिया था’।

सूत्रों के अनुसार, कंगना रनौत मुंबई के लिए चंडीगढ़ स्थित शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जब चेक-इन कर रही थीं तो वहां उपस्थित सीआईएसएफ में तैनात महिला सुरक्षा कर्मी ने जब उनसे पूछा कि मैडम आप भाजपा से जीती हैं।

आपकी पार्टी किसानों के लिए कुछ क्यों नहीं कर रही। इसको लेकर बहस हो गई। इसके बाद आरोप लग रहे है कि सीआईएसएफ की महिला कर्मी ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। हालांकि एयरपोर्ट से सीईओ की ओर से जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही मामले में महिला जवान को निलंबित कर दिया गया है।

By DTI