रुड़की, हर्षिता।संपत्ति हड़पने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने सहित हैं विभिन्न आरोप

दिनांक 23.12.23 को वादी परशुराम पुत्र शंकर लाल निवासी पनियाला चन्दापुर रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार द्वारा एक किता प्रार्थना पत्र बाबत अभियुक्त गणों द्वारा एक राय होकर षड्यंत्र कर बेईमानी कपट पूर्वक नियत से वादी व उसके भाई के फर्जी हस्ताक्षर अंगूठा चिन्ह लगाकर स्वयं लाभ प्राप्त करने के एवज में एवं संपत्ति हड़पने के लिए कूट रचित दस्तावेज तैयार कर झूठ लेने देने दर्शाते हुए धोखाधड़ी करने के संबंध में लाकर दाखिल की दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 748/23 धारा 420, 467, 468, 471,120 बी आईपीसी बनाम दिनेश कश्यप आदि पंजीकृत किया गया।

विवेचना की प्रगति के आधार पर गठित पुलिस टीम ने दिनांक 15.06.24 को उक्त मुकदमें में आरोपित दिनेश कश्यप को उसके घर से व संजय कुमार कारवाल को होटल धरोहर रायपुर थाना भगवानपुर से कारण गिरफ्तारी बताते हुए नियमानुसार हिरासत पुलिस लिया गया। आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

विवरण आरोपित-
1- दिनेश कश्यप पुत्र रामचंद्र कश्यप निवासी पुरानी तहसील नियर राधा कृष्ण मंदिर कोतवाली गंगनहर हरिद्वार
2- संजय कुमार कारवाल पुत्र प्रकाश चंद निवासी पुरानी तहसील नियर नकली चाय वाली गली कोतवाली गंगनहर हरिद्वर

By DTI