हरिद्वार,डीटी आई न्यूज़।मैं अधिवक्ता अल्का वर्मा उन पुरुषों की भी मदत करुँगी जिन्हें कुछ महिलाएं झूठे केस में फंसा देती हैं औऱ उनके चंगुल से बचने के लिए असम्भव हो जाता है सिर्फ समाज में एक धारणा बनी हुई है कि स्त्री प्रताड़ित होती है किन्तु हक़ीक़त उलट है कुछ स्त्रियां भी झूठे केस में फंसाकर पुरुषों का शोषण कर रही हैं

By DTI