हरिद्वार, हर्षिता। रेलवे स्टेशन हरिद्वार के बाहर ऑटो- रिक्शा चालक व यात्रियों से रुपयों के लेन-देन को लेकर (गलत संदिग्ध कार्य हेतु महिलाओं द्वारा पुरुषों को आकर्षित करना) आपस में बहस व धक्का मुक्की कर शांति भंग कर रही पांच महिलाओं को किया पुलिस ने किया गिरफ्तार

रेलवे स्टेशन व अन्य संदिग्ध स्थानों पर कोतवाली नगर पुलिस कि निरंन्तर प्रभावी कार्यवाही जारी

दिनांक 31-08-2024 रेलवे स्टेशन हरिद्वार के बाहर ऑटो- रिक्शा चालक व यात्रियों से गलत व संदिग्ध कार्यों हेतु महिलाओं द्वारा पुरुषों को आकर्षित कर आपस में बहस व धक्का मुक्की कर शांति भंग कर रही पांच महिलाओं को अंतर्गत धारा 170 बी0एन0एस0 एस में गिरफ्तार करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की गईl जिसमे 1- महिला पत्नी प्रकाश चंद निवासी ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 45 वर्ष
2- महिला पत्नी स्वर्गीय गोपाल मणि निवासी बाल्मीकि धर्मशाला कनखल हरिद्वार उम्र 35 वर्ष
3- महिला पत्नी शुभम शर्मा निवासी झंडा चौक जमालपुर कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र 35 वर्ष । 4- महिला पत्नी छोटा लाल निवासी ज्वालापुर सारी हरिद्वार उम्र 30 वर्ष
5- महिला पत्नी विश्व कश्यप निवासी भगत सिंह चौक रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र 30वर्ष को गिरफ़्तार किया गया।

पुलिस टीम-
उ0नि0 निशा सिंह
म0का0434 राजरानी
म0का0 453 मुन्नी राणा
म0हो0गा0खुशी
कानि1353 मुकेश उनियाल
कानि 108 अर्जुन सिंह

By DTI