हरिद्वार, हर्षिता। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के भेल सेक्टर 4 में बार संघ की महिला पदाधिकारी का चालान काटने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। जानकारी मिलते ही एक के बाद एक अधिवक्ता मौके पर पहुंचने शुरू हो गए और यहां खड़े पुलिस के वाहन के आगे धरने पर बैठ गए। सूचना मिलते ही काफी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों ने बामुश्किल अधिवक्ताओं को समझा-बुझाकर शांत कराया। मामला मंगलवार शाम का है, जब महिला अधिवक्ता अपनी स्कूटी से हरिद्वार की तरफ लौट रही थीं।

भेल सेक्टर-4 चौराहे के पास रानीपुर कोतवाली पुलिस की एक महिला एएसआई टीम के साथ चेकिंग कर रही थी। पुलिस टीम ने महिला अधिवक्ता की स्कूटी को रोक लिया और उनसे दस्तावेज दिखाने के लिए कहा। बताया गया कि कागज की कमी होने पर चालान करने की बात कही गई, लेकिन दरोगा ने स्कूटी को सीज करने की बात कहते हुए स्कूटी को कोतवाली भिजवा दिया।

इससे नाराज होकर इसकी जानकारी साथी अधिवक्ताओं को दे दी, तब काफी संख्या में वकील एकत्र होकर मौके पर पहुंच गए। सेक्टर चार चौराहे पर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस की गाड़ी के आगे ही नीचे बैठ गए। हंगामा की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। रानीपुर कोतवाल कमल मोहन भंडारी ने बताया कि नियमानुसार महिला अधिवक्ता की स्कूटी का चालान कर दिया है।

By DTI