हरिद्वार, हर्षिता।अभी थोड़ी देर पहले थाना सिडकुल क्षेत्रांतर्गत हुई गोलीबारी की घटना के बाद एसएसपी हरिद्वार द्वारा मेट्रो हॉस्पिटल जाकर घायलों का हाल-चाल जाना एवं अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए !

थाना सिडकुल क्षेत्रांतर्गत पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली

दोनों युवक उत्तर प्रदेश के बागपत के निवासी हैं और बीती रात दोनों ने एकम्स फैक्ट्री के बाहर फायरिंग कर हड़कंप मचा दिया था। इस फायरिंग में फैक्ट्री के कई कर्मचारी घायल हुए थे जिनका मेट्रो अस्पताल में इलाज जारी है।

फायरिंग करने के बाद फरार हुए दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर एसपी स्वतंत्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। बीती रात सिडकुल क्षेत्र में पुलिस टीम ने दोनो आरोपियों की घेराबंदी कर ली लेकिन युवकों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपियों को गोली लग गई। तुरंत ही पुलिस ने दोनों को दबोच लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान फैक्ट्री के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By DTI