एसएसपी ने लिया घटना का संज्ञान, दिए थे कार्यवाही के निर्देश

पुलिस द्वारा 04 आरोपी दबोचे, 7 नाबालिकों को लिया संरक्षण मे अन्य की तलाश जारी

पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था प्रभावित करने वालो पर की कार्रवाई

हरिद्वार, हर्षिता दिनांक 27.09.2024 की रात्रि में खडखडी में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रामलीला मैदान में रामलीला मंचन के दौरान बाहर सडक पर अनावश्यक रूप से आपस में गाली-गलौच एवं लडाई झगडाकर रहे थे जिस कारण रामलीला देख रहे लोगों में इनके झगडे के कारणं अफरा तफरी मच गयी जिसमें रामलीला देख रहे कुछ लोगों को भगदड़ के दौराने चोटे भी आये गयी थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए वादी आकाश केसरी निवासी पुरोहित गली खड़खड़ी की तहरीर के आधार पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए 04 व्यस्क सहित कुल 11 युवकों को दबोचकर इनकेे विरूद्व आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अन्य की तलाश जारी है l

विवरण आरोपित-
1-अजय कश्यप पुत्र श्री राजेन्द्र कश्यप निवासी-कुंजगली खडखडी हरिद्वार
2-सुधाशु पुनेठा पुत्र श्री हीरा बल्लभ पुनेठा निवासी-मुखियागली निकट हनुमान मंदिर खडखडी हरिद्वार।
3-अमन धस्मान पुत्र श्री शशि प्रकाश निवासी-उपरोक्त
4-आयुष क्षेत्री पुत्र गोपाल क्षेत्री निवासी-गुसाई गली निकट होली चौक खडखडी हरिद्वार

By DTI