हरिद्वार, हर्षिता। मेजबान हरिद्वार पुलिस व जनपद अल्मोड़ा पुलिस टीम के बीच खेले गए हॉकी टूर्नाम उद्घाटन मैच में मेजबान टीम ने अपने खिलाड़ियों के आक्रामक खेल की बदौलत 6-0 की एकतरफा जीत दर्ज की।

फर्स्ट हॉफ में हरिद्वार पुलिस ने अनुभवी फॉरवर्ड भरत नेगी और सूरज नेगी की अगुवाई में विपक्षी रक्षापंक्ति को भेद 04 दनदनाते गोल मारे।

सेकेंड हॉफ में चंपावत द्वारा लगातार आक्रमण किए गए लेकिन हरिद्वार की रक्षापंक्ति में मौजूद अमित असवाल, मुकेश नेगी, संजय रावत और गोलकीपर रघुनाथ पंचपाल ने हर आक्रमण को नाकामयाब कर दिया। इस दौरान रवि रावत और किशोर नेगी ने 1-1 गोल कर हरिद्वार पुलिस की बढ़त 6-0 कर दिया जो मैच के अन्त तक बनी रही।

By DTI