हरिद्वार, हर्षिता। ओलिविया स्कूल में नगर निगम हरिद्वार के सहयोग से प्रधानाचार्य कुरियन एंटनी एवं कॉर्डिनेटर अनुपमा बिष्ट जी के निर्देशन में विभा गोयल जो कि अब विद्यालय में अध्यापिका पद पर कार्यरत है एवं नगर निगम हरिद्वार के साथ सम्पूर्ण हरिद्वार शहर की स्वच्छता के लिए लोगो को जागरूक भी करती है,इन्होंने 3 बायो कम्पोस्टर स्थापित करवाये थे जिनका शुभारंभ हरित ऋषि विजयपाल बघेल जी द्वारा किया गया था।
दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को विद्यालय के बच्चो को एवं स्टाफ को विभा गोयल द्वारा जैविक कचरे से खाद बनाने का प्रशिक्षण दिया गया, एवं बच्चो को मिश्रित कचरे से पर्यावरण, पशुओं एवं नदियों को होने वाले नुकसान से अवगत कराया गया। बच्चो को कचरे के प्रकार बताते हुए उसका पृथक्करण कैसे करे यह भी विस्तार से समझाया गया। सिनियर सेनेटरी इंस्पेक्टर श्री सुनीत कुमार एवं श्री मनोज जी ने बच्चो की प्रंशसा करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।
अंत मे प्रधानाचार्य कुरियन एंटनी जी ने बच्चो से स्वच्छता के इस कार्य को आगे लेकर जाने एवं अपने घर के गीले कचरे से खाद बनाने की अपील की, जिससे गीला कचरा स्त्रोत पर ही अलग किया जा सके।

By DTI