हरिद्वार, हर्षिता।शारदीय नवरात्रि की महाष्टमी के अवसर पर श्री मनसा देवी मंदिर में देश की खुशी और सुख समृद्धि के लिए चल रहे अनुष्ठान के समापन पर महायज्ञ आयोजन हुआ। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमंहत रविंद्रपुरी ने कहा कि नवरात्रि के आठवें दिन को महाअष्टमी कहा जाता हैं। मां दुर्गा के नौ रुपों में महागौरी की पूजा का विशेष महत्व है, इस स्वरूप को कठिन से कठिन समस्याओं का समाधान करने वाली, समृद्धि और सुख का वरदान देने वाला माना जाता है। मां की पूजा- अर्चना से सुख-शांति, यश, वैभव और मान-सम्मान प्राप्त होता है।

By DTI