हरिद्वार,हर्षिता।आज उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी के नेतृत्व में संपूर्ण उत्तराखंड में लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया गया इसी दौरान हरिद्वार के युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि खूब हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार यह नारा 2014 लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान हमारे देश की जनता को कई बार सुनाया गया।

भाजपा के नेता यह दावा करते थे कि एक बार हमें सत्ता में आने दीजिए पेट्रोल ₹35 प्रति लीटर बिकेगा और सिलेंडर को हम 200 से 250 में बेच देंगे लेकिन आज 2021 में भाजपा सरकार को 7 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और देश में महंगाई की क्या स्थिति है यह हर कोई जानता है 2014 में जब देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे तब सिलेंडर ₹400 में मिल जाया करता था लेकिन आज मोदी सरकार के अच्छे दिनों की बदौलत सिलेंडर के दाम ₹900 तक पहुंच चुके हैं अब आप अनुमान लगाइए कि किस प्रकार मोदी सरकार पेट्रोलसिलेंडर के माध्यम से देश की भोली-भाली जनता को लूट रही है।

इस महंगाई के कारण मध्यम और गरीब जनता की हालत बद से बदतर होती जा रही है इस महंगाई ने देश की जनता को झकझोर कर रख दिया है एक तरफ वैश्विक महामारी के कारण देश की जनता का व्यापार और रोजगार ठप हो चुका है दूसरी ओर महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है युवाओं के पास रोजगार नहीं है बच्चों की शिक्षा तो दूर की बात है आज हम सिर्फ रसोई तक ही सिमट कर रह गए हैं जो सरसों का तेल कभी ₹70 प्रति लीटर मिलता था आज वह ₹200 तक पहुंच गया है और साग सब्जी आटा दाल आदि चीजों की कीमत लगातार बढ़ रही है इसलिए मैं भाजपा सरकार से अपील करता हूं कि देश की जनता का शोषण मत कीजिए देश की जनता को महंगाई से राहत दीजिए

By DTI