सिडकुल/हरिद्वार, हर्षिता। दिनांक 11-12-2024 को सिडकुल थाना क्षेत्र रोशनाबाद नदी में अवैध खनन करते हुए 02 ट्रैक्टर ट्राली को सिडकुल पुलिस द्वारा छापा मारकर अवैध खनन में सीज किया गया तथा अवैध खनन की रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।

सीज ट्रैक्‍टर ट्राली का विवरण-

  1. ट्रैक्‍टर सं0- UK08 BA 6887
  2. ⁠ट्रैक्‍टर सं0- UK17 X 3746

By DTI