पिरान कलियर#हर्शिता। पुलिस को रेन बसेरा वजू खाना के पास सट्टे की खाईबाड़ी के संबंध में सूचना मिली। जिस त्वरित कार्यवाही करते हुए सट्टे की खाईबाडी करते हुए 01 व्यक्ति को मय सट्टा पर्चा, डायरी, पेन, व 2130 रुपये नगद के साथ हिरासत में लिया गया।

आरोपित के विरुद्ध थाना पिरान कलियर पर मु0अ0सं0-504/24 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम पता आरोपित-
मुजाहिद उर्फ भूरा पुत्र हामिद निवासी दीपा सराय निकट ठंडी कोठी थाना नकाशा संभल उत्तर प्रदेश हाल निवासी मुक़र्बपुर कलियर

By DTI